हिलीवुड एंडस्ट्री मे हर साल ना जाने कितने लोग आते हैं, जिनमें से कुछ ही चेहरे अपना जादू छोड़ने मे कामयाब भी रहते हैं, जिनमें से एक नाम अब MR RAFTAANI का भी शामिल हो गया है, इंडस्ट्री मे नए चेहरे के रूप मे ऊभरे रफ्तानी के गाने इन दिनों युवाओं के सिर चढ़कर बोलते हैं, और अब उनके नए-नवेले गाने ‘मंडाण’ को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त ओपनिंग मिलती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ नया गढ़वाली गीत ‘आँखी छिन कमाल’, इंटरनेट पर तेजी से हो रहा वायरल
आज के युवाओं की पहली पसंद पंजाबी-हिंदी मिक्स गाने बन गए हैं। इनकी लोकप्रियता को देखते हुए ही आजकल हर कंपनी अपने वीडियो और अन्य एलबम में इस तरह के गानों को प्राथमिकता दे रहीं हैं, हिलीवुड एंडस्ट्री मे भी इसका पूरा पूरा असर देखने को मिल रहा है, यहां रिलीज हो रहे गानों मे भी मॉर्डन टच देखा जा रहा है, और युवाओं की इसी पसंद को देखते हुए उत्तराखंड के उभरते हुए सिंगर Mr Raftaani अपना नया गाना ‘Mandan‘ लेकर आए हैं, यूं तो आपने अब तक मंडाण पर कई गाने जरूर सुने होंगे लेकिन रफ्तानी का ये गाना उन सभी गीतों से बेहद अलग है, मंडाण पर बने इस क्रिएशन को युवा काफी पसंद कर रहे हैं, जिस मे रफ्तानी के साथ कंचन भंडारी ने अपनी आवाज का जलवा बिखेरा है.
यह भी पढ़ें: गजेंद्र राणा और मीना राणा की बेहतरीन आवाज में नया गीत मचा रहा है धमाल
हिलीवुड एंडस्ट्री मे रफ्तानी किसी छोटे पैकेट बड़े धमाके से कम नहीं, सुपर टैलेंटेन रफ्तानी के इस गाने की बात करें तो इस गाने के जबरदस्त लीरिक्स लिखने के साथ गीत के बीच रैप की आड़ मे मसाला डालने वाले रफ्तानी के टैलेंट को आप इस गीत मे बखूबी देख सकते हैं, इसके वीडियो की बात करें तो इसमे आपको रफ्तानी के साथ मॉर्डन लुक मे Sakshi Rawat और Minakshi Khantawaal नजर आएगी, जिसमे रफ्तानी के साथ दोनों लड़कियों के लुक्स ने भी लोगों को वीडियो मे आखिरी तक बने रहने पर मजबूर किया.
यह भी पढ़ें: नया गीत ‘ओ परूवा बौज्यु’ जमकर हो रहा वायरल, वीडियो में पन्नू के मजेदार अभिनय ने जीता दिल
वहीं आपतो बता दें कि इस पूरे गाने को Mr Raftaani के डायरेक्शन मे तैयार किया है, Sumit Benz Euro द्वारा इस गाने का फिल्मांकन किया गया है, युवाओं के टेस्ट पर तैयार ये गाना सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.
यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ