रिलीज होने से पहले ही जेम्स कैमरून की नई फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ नए रिकॉर्ड बनाती दिख रही है, इस फिल्म के रिलीज होने मे कम समय है, लेकिन यह फिल्म रिलीजिंग से पहले ही करोड़ों रुपये की कमाई कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: दीपिका को बेशर्म होना पड़ा भारी,’पठान’ को लेकर शुरू हुआ बायकॉट ट्रेंड
इस फिल्म को लेकर अभी हाल ही में खबर आई थी ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर‘ की इंडिया में दो लाख के ज्यादा टिकट बिक गई है। जिसके बाद माना जा रहा है कि ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है, भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड 2019 में रिलीज हुई मारवल की एवेंजर्स एंडगेम के नाम है, जिसने 53.10 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली थी। किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए भारत में यह रिकॉर्ड ओपनिंग है। तीन साल बाद भी ओपनिंग का यह रिकॉर्ड कायम है।
यह भी पढ़ें: इस महीने सिनेमाघरों में तहलखा मचाने को तैयार है यह मूवीस
बुधवार दोपहर तक फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की एडवांस बुकिंग को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, वे इसके ठीक हफ्ते भर बाद रिलीज हो रही निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ इस साल की दुनिया भर में सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्म रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग महीने भर पहले ही खुल गई थी.
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ