गुजरात में नई सरकार का आज शपथ ग्रहण हुआ. भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली, शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत की.
यह भी पढ़ें: ‘पठान’ की सफलता की मन्नत मांगने माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे शाहरुख खान
गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद गुजरात में नई सरकार का गठन हुआ। भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार राज्य के सीएम पद की शपथ ली है। भूपेंद्र पटेल के साथ कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है, उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, उनके साथ कुल 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.
यह भी पढ़ें: हरिद्वार जिले में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाही
भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 182 में से 156 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की. प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी – एक कड़ी परीक्षा देने की उम्मीद – ऐसा करने में विफल रही, क्रमशः केवल 16 और पांच सीटों पर जीत हासिल की. शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा विधायक हार्दिक पटेल ने कहा, “मैं बहुत युवा विधायक हूं. मैं केवल पार्टी के लिए काम करने में विश्वास करता हूं. भाजपा तय करेगी कि वे मंत्रिमंडल में किसे रखना चाहते हैं. मैं खुशी-खुशी जो भी जिम्मेदारी पार्टी मुझे देने का फैसला करती है स्वीकार करूंगा.”