साल 2021 में Sankalp Buransh Films के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ गीत ‘मेरो झुमको’ को आज भी लोगों से जमकर प्यार मिल रहा है, अमित खरे और चांदना नेगी की आवाज से सजा ये गीत लगातार लोकप्रियता बटोरे जा रहा है.
यह भी पढ़ें: USPL 2022 होगा और भी धमाकेदार, शामिल हुए दो नई टीमें जानिए कौन हैं दावेदार
‘मेरो झुमको’ गीत को पिछले साल यानि 2021 को जारी किया गया था, Sankalp Buransh Flims से रिलीज हुआ ये गीत इतने लंबे समय बाद भी दर्शकों की पसंद बना हुआ है, एक दिन मे कई गीत रिलीज होते हैं, उन गीतों मे कुछ ही गीत आप सभी के दिमाग पर क्लिक कर जाते हैं, उन्हीं मे से एक नाम इस गीत का भी शामिल है, जिसे 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, और कई हजारों लोग कमेंट बॉक्स पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देकर अपना प्यार बरसा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: संजय भंडारी के इस गीत ने मचाया धमाल, श्रोताओं ने की गीत,संगीत की तारीफ।
LB Shivam Bhatt का लिखा हर एक गीत लोगों के दिलों दिमाग पर घर कर लेते हैं, उनका लिखा ये गीत भी जबरदस्त है, जिसे Amit Kharre और Chandana Negi ने अपने स्वर देकर इस गीत की रौनक बढ़ाई, गीत के वीडियो मे आकाश नेगी और रचिता रावत को मुख्य किरदार में दर्शाया गया है, इनके अभिनय और दोनों गायकों की आवाज के तालमेल ने इस पूरे गीत को अलग अंदाज दिया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो तुरंत नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लें.
यहां देखें पूरा गीत:
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ