उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री मे लंबे समय से अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरने वाली दिव्या नेगी का हाल ही मे हुआ फोटोशूट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, इन तस्वीरों मे दिव्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिन्हें देख उनसे नजरें हटाना बेहद मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: जानिए उत्तराखंड की महिलाओं के लिए क्यों खास होती है नथ, यहां पढ़ें पूरा इतिहास
उत्तराखंड की बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री Divya Negi जो लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट रहती हैं, दिव्या ने हाल ही मे अपने एक फोटोशूट की तस्वीरों शेयर की, जिन्हें देख हर कोई उन पर फिदा हो गया है, और फिदा होना बनता भी है क्योंकि इन तस्वीरों में वे वाकई गजब ढा रही हैं, उनके इस पोस्ट पर उनके चाहने वालों का उन पर प्यार बरसाने का सिलसिला बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: टिहरी की ये नथ आपकी खूबसूरती में लगाती है चार चांद, दुनियाभर में है यह मशहूर
बता दें इन तस्वीरों में दिव्या उत्तराखंड की पारंपारिक वेशभूषा मे हैं, घाघरा चोली के साथ दिव्या ने कुमांऊ क्षेत्र मे सबसे ज्यादा पहने जाने वाला पिछौड़ा पहनकर अपने इस लुक को और भी खास बनाया, इसी के साथ अपने खूबसूरती पर चार चांद लगाते हुए दिव्या ने अपने इस लुक को पहाड़ी नथ, गुलाबंद, वा सिक्कों के चंद्रहार वा हाथों मे पौंची पहनकर अपने इस लुक को पूरा किया, तस्वीरों में दिव्या प्यारी सी स्माइल देते हुए सिलबट्टा मे काम करते हुए पोज देती दिख रही हैं, उनका यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है, दिव्या नेगी का ये दिलकश अंदाज फैंस को काफी लुभा रहा है, आपको यह तस्वीरें कैंसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएगा.
यह भी पढ़ें: अनीशा रांगड़ के इस लुक के सामने हिलीवुड की सभी हीरोइन हुई फेल
दिव्या के इस पोस्ट पर अब तक कई LIKES और COMMENTS आ रहे हैं, कमेंट बॉक्स पर कई लोग उन्हें उत्तराखंड की बेस्ट हिरोइन बता रहे हैं तो वहीं एक ने लिखा है कि इससे खूूबसूरत तस्वीर आज तक नहीं देखी, आपको बता दें कि अपने अभिनय से दिव्या आज उत्तराखंड के हर कोने मे पहचान रखती हैं, इंडस्ट्री में लंबे समय से उनका ही जलवा देखने को मिलता है, बेहद जल्द दिव्या आप लोगों को नए गीत मे नए अवतार मे दिखनी वाली हैं, जिसका अंदाजा आप उनकी इंस्टाग्राम के पोस्ट से लगा सकते हैं.
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ