उत्तराखंड में पहली बार होने जा रहे Uttarakhand Star Primer League(USPL) के मुकाबले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक अब इस सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मे 6 नहीं बल्कि 8 टीमें हिस्सा लेंगी.
यह भी पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस हिना खान को मिला प्यार में धोखा, देर रात लिख डाली यह बात
उत्तराखँड में पहली बार होने जा रहा USPL और भी रोमांचक होने जा रहा है, अब 6 टीमों के साथ अब 2 टीम और इस टूर्नामेंट मे हिस्सा लेंगी, उत्तराखंड स्टार प्रीमियर लीग में शामिल होने वाली इन दो टीमों की जानकारी लीग के ऑगानाइजर raj tiger द्वारा दी गई है, हिलीवुड न्यूज से बात करते हुए राज ने बताया की इस लीग मे अब 6 के बजाय 8 टीमें आमने सामने होंगी.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : राष्ट्रपति मुर्मू आज पहुंचेंगी देहरादून
उत्तराखँड में इन दिनों आगामी उत्तराखंड सेलीब्रिटी क्रिकेट लीग की चर्चाएं लगातार बनी हुई हैं, 14 से 17 दिंसबर तक चलने वाले इस क्रिकेट लीग में शामिल होने वाली दो नई टीमें BADULI BAMPER और SANKALP KE SHER हैं, बाडुली बंपर टीम से गढ़वाल मंडल के कई नामी सिंगर समेत कलाकारों का जलवा आपको क्रिकेट मैदान पर दिखने को मिलेगा जिसे BADULI FILMS स्पॉन्सर करेगा तो वहीं संकल्प के शेर जिसे Sankalp Buransh Films प्रोडक्शन स्पॉन्सर करेगा, इस टीम से कुमाऊं संगीत जगत से जुड़े कई कलाकार और गायक मुकाबला लड़ेंगे, 4 दिनों तक चलने वाले इस महा मुकाबले में आखिर कौन सी टीम सभी टीमों को पछाड़कर जीत अपने नाम करती है, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ