एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल्स के जलवे बिखेरने वाले रणवीर कपूर को लेकर एक बेहद बड़ी खुश खबरी सामने आ रही है, हाल ही मे एक बेटी के पिता बनने वाले रणवीर की झोली मे एक और खुश खबरी आने का अंदेशा लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस हिना खान को मिला प्यार में धोखा, देर रात लिख डाली यह बात
बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर बुधवार को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे, यह फिल्म महोत्सव सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित किया जा रहा है, जो 1 दिसंबर को शुरू हुआ और 10 दिसंबर तक चलेगा, ऐसे में रणबीर कपूर को देख फैंस हैरान रह गए। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर को लेकर कई तरह के खुलासे किए और अपने निर्देशक बनने की इच्छा भी जाहिर की।
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की झूठी खबर पर भड़की एक्ट्रेस, कह दी यह बात
रणवीर ने आगे कहा- मैं एक लेखक नहीं हूं, और जब मैं अपने विचारों को अन्य लोगों के साथ साझा करने की बात करता हूं तो उस दौरान वास्तव में मैं शर्मीला हूं। लेकिन मैं इस पर काम कर रहा हूं और फिल्मों का निर्देशन शुरू करना और उम्मीद है कि उनमें भी अभिनय करना, यह मेरे 10 साल के लक्ष्यों में शामिल है। साथ ही रणवीर ने कहा कि आलिया भट्ट हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन अभी उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा मैं अपने देश में मुझे मिलने वाले अवसरों से संतुष्ट हूं। मैं अपनी भाषा में ही एक्टिंग करना पसंद करूंगा, रणबीर कपूर का यह बयान इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि उनकी पत्नी आलिया भट्ट जल्द ही लोकप्रिय अभिनेताओं गैल गैडोट और जेमी डॉर्नन के साथ फिल्म द हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ