उत्तराखंड मे पहली बार होने जा रहा है USPL, मैदान पर दिखेंगे कई हिलीवुड सितारे

0
422
उत्तराखंड मे पहली बार होने जा रहा है USPL, मैदान पर दिखेंगे कई हिलीवुड सितारे

उत्तराखंड मे पहली बार Uttarakhand Star Primer League(USPL) का मुकाबला होने जा रहा है, Doon Baluni Cricket Academy, Patel Nager, Dehradun में इस प्रतियोगता का आयोजन किया जाएगा.

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मतलब ग्लैमर और क्रिकेट का फुल डोज, जो कि अब आपको उत्तराखंड मे भी पहली बार देखने को मिलने वाला है, उत्तराखंड मे भी बेहद जल्द सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आगाज होने जा रहा है, जी हां 14 से 17 दिसम्बर तक पटेलनगर स्थित Doon Baluni Cricket Academy ये मैच खेले जाएंगे, जिसमे दर्शकों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है, 4 दिनों तक चलने वाली इस क्रिकेट लीग में आपको हिलीवुड जगत के 100 से अधिक सितारे क्रिकेट की पिच पर नजर आएंगे, इस दौरान यह सितारे गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपना दमखम दिखाते  नजर आएंगे.

यहां भी पढ़ें: संजय भंडारी और अनिशा की जुगलबंदी में नया गीत रिलीज, वीडियों हुआ वायरल

USPL यानी उत्तराखंड स्टार प्रीमियर लीग का आगाज होने से पहले सभी प्रतिभागी जीत के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं, वहीं बता दें कि इस मुकाबले में अपनी अपनी कलाओं मे पारंगगत इंडस्ट्री के कई कलाकार आपको मैदान पर  देखने को मिलेंगे, बता दें कि इस सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में छह टीमें शिरकत कर रही हैं, लीग के ऑगानाइजर Raj tiger ने टूनामेंट की  जानकारी देते हुए बताया की फाइनल से पहले 3 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमे 14, 15 को लीग मैच होंगे तो वहीं 16 को सेमीफाइनल और 17 को फाइनल मैच खेला जाएगा, 6 टीमों मे उत्तराखंड संगीत जगत से जुड़े कई लोगों को कैटाग्राइज किया गया है, जिसमे हिलीवुड के Singers, Actors, dop, musician से लेकर back dancers, जैसे कई लोग आपको देखने के लिए मिलेंगे, इन टीमों को उत्तराखंड के कई नामी producation द्वारा स्पॉन्सर किया जाएगा.

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ