चार भाषाओं में रिलीज हुआ पठान का पोस्टर, फैंस ने कहा ‘परफेक्ट कमबैक’

0
135
चार भाषाओं में रिलीज हुआ पठान का पोस्टर, फैंस ने कहा 'परफेक्ट कमबैक'

शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है, यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी, इस बीच मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया है.

यह भी पढ़ें: अमित सागर का नया गीत ‘जीरी झुमैको’ रिलीज के साथ हुआ वायरल, देखें वीडियो

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने गुरुवार को अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ का एक नया पोस्टर शेयर किया है,यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बीच गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु में जारी किया, इस पोस्टर को शाहरूख खान ने भी सोशल मीडया पर शेयर किया है, पोस्टर शेयर कर उन्होंने लिखा है कि कसकर थाम लीजिए, आपकी राइड उतार-चढ़ाव से भरी होने वाली है। इस फिल्म को रिलीज होने में अभी 55 दिनों का समय बचा है। बता दें कि ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की झूठी खबर पर भड़की एक्ट्रेस, कह दी यह बात

फिल्म पठान के इन पोस्टर्स में फिल्म के तीनों लीड एक्टर शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अपने हाथों में गन लिए नजर आ रहे हैं, पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट और हर भाषा में उसका नाम लिखा हुआ है। पोस्टर ने दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ