नरेंद्र रावत और सीमा पंगरियाल की जुगलबंदी में आया ये गीत बन रहा दर्शकों की पसंद

0
नरेंद्र रावत और सीमा पंगरियाल की जुगलबंदी में आया ये गीत बन रहा दर्शकों की पसंद

उत्तराखंडी गायिका सीमा पंगरियाल और नरेंद्र रावत का नया गीत Modern Zamanu Instagram Ku रिलीज हो गया है, बीते बुधवार को इस गीत को जारी किया गया, एक ही दिन मे इस गीत ने दर्शकों के दिलों पर जीत लिया.

यह भी पढ़ें: बहु के इंस्टा रील्स के बुखार से परेशान हुए सास-ससुर, गीत जमकर हो रहा वायरल

इन दिनों लोगों के बीच इंस्टा रील्स का बुखार सिढ़कर बोलता नजर आ रहा है, हर दूसरा इंसान रील्स बनाने मे व्यस्त दिखाई देता है, और इसी सच्चाई को दर्शाता नया गढ़वाली गीत मॉर्डन जमानू इस्टाग्राम कु रिलीज हो गया है, यह गीत काफी मजेदार मे जिसमे पति पत्नी के बीच खट्टी मिट्टी नोक-झोंक को दिखाया गया है, गीत मे पति अपनी पत्नी के फैशन मे ही रंगे होने के कारण परेशान नजर आ रहा है, लेकिन फैशन मामले में भला पत्नियां कहां किसी की सुनती हैं, और ऐसा ही कुछ इस पूरे गीत मे भी दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: अमित और अंजलि खरे की आवाज में रिलीज हुआ बांद बंदोला, वीडियो हो रहा वायरल

इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया है, गीत के लिरिक्स नरेंद्र रावत ने लिखे हैं, राहुल सैनी ने इस गीत को अपने संगीत से सजाया है, इसी के साथ इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन राहुल कठैत ने किया है वा संपादन नरेंद्र राणा द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है, कल ही जारी हुए इस गीत पर लोगों की अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर गीत का आनंद ले सकते हैं.

यहां देखें पूरा गीत:

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

Exit mobile version