हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आया डंपर, चालक की जिंदा जलकर मौत

0
96
हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आया डंपर, चालक की जिंदा जलकर मौत

हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आकर एक डंपर चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि परिचालक बुरी तरह झुलस गया है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, प्रदेश में जल्द निकलेगी कांस्टेबल की भर्ती

जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे भगवानपुर लालवाला निवासी डंपर चालक गयूर और परिचालक तालिब निवासी मानुबास माधोपुर के पास डंपर से मिट्टी लेकर पहुंचे थे,  इस दौरान ड्राइवर ने मिट्टी उतारने के लिए हाइड्रोलिक उठाया। इस बीच डंपर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आ गया। इसके बाद डंपर में भीषण आग लग गई, इस हादसे में ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग में आने वाली है ये बंपर भर्तियां।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तालिब को अस्पताल में भर्ती कराया, कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि शव का पंचानामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले में तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।