सूरेतू मामा के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष मे गायिका मंजू नौटियाल ने अपने फैंस को अपने नए गीत कमर पिड़ा गीत का तोहफा दिया, हाल ही मे रिलीज हुआ उनका यह गीत भी किसी धमाके से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें: गढ़वाली लव सॉन्ग मंजूर नी हुआ रिलीज, दीक्षा और उपेंद्र की केमिस्ट्री ने जीता दर्शकों का दिल
सूरेतू मामा गीत से तो आप लोग जरूर वाकिफ ही होंगे, वो गीत जिसने रिलीज होने के बाद से मंजू नौटियाल को पहचान दिलाने के साथ ही उत्तराखंड के हर फंक्शन, त्यौहार की रौनक बढ़ाई, आज भी जहां ये गीत नहीं बजता वो फंक्शन अधूरा सा लगता है, जौनपुर की मंजू ने इसके बाद एक से बढ़कर एक धमाकेदार गीत अपने फैंस को दिए, जिन्हें लोगों से खचाखच प्रतिक्रियाओं के साथ ही ढेर सारा प्यार भी मिला, लेकिन इसके बीच उनके सूरेतू मामा गीत का खुमार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जिसे देखते हुए इस गीत के एक साल पूरे होने पर उन्होंने अपने फैंस को अपने नए गीत कमर पिड़ा का तोहफा दिया.
यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर धमाल मचा रहा ‘अल्मोड़ा बाजार’ गीत, लोगों को आया पसंद
कमर पिड़ा गीत को Manju Nautiyal के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, ये गीत जब से रिलीज हुआ है, तभी से सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर इस गीत ने अपना नाम मानो दर्ज कर दिया हो, इन दिनों इंस्टा से लेकर यूट्यूब तक हर कोई इस गीत पर थिरकता नजर आ रहा है, लोगों के बीच इस गीत का जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है,जिसकी बदौलत इस गीत ने कुछ ही दिनों में ही यूट्यूब पर 4 लाख व्यूज का आकड़ा पार कर लिया है, जो सिलसिला लगातार बना हुआ है.
गीत का आनंद लेने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।