उत्तराखँड में 28 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

0
150
उत्तराखँड में 28 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

उत्तराखंड में अब 28 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रखा गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि पहले उत्तराखंड में गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस का अवकाश 24 नवम्बर को था। अब ये अवकाश 28 नवम्बर, 2022 को होगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बेटी का इंडिया अंडर-19 टीम में हुआ चयन, शुभकामनाओं का लगा तांता

उत्तराखण्ड शासन ने आगामी गुरूवार 24 नवंबर को घोषित सार्वजनिक अवकाश को रद्द कर दिया है। अब ये अवकाश 28 नवम्बर, 2022 को होगा,इस दिन प्रदेश के शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक शासकीय अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उत्तराखण्ड सचिवालय, उत्तराखंड विधान सभा के अलावा जिन कार्यालयों में 5 दिवसीय सप्ताह लागू है, वहां यह अवकाश लागू नही होगा.

यह भी पढ़ें: कनिष्ठ सहायक के 519 पदों पर निकलेगी जल्द भर्ती

बता दें गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर अवकाश 24 नवम्बर को था। अब ये अवकाश 24 नवंबर की जगह 28 नवंबर को है। ऐसे में शासन ने सार्वजनिक अवकाश में नियमानुसार संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया है। आदेश में लिखा है कि गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस हेतु 24 नवंबर 2022 बृहस्पतिवार के स्थान पर दिनांक 28 नवंबर 2022 सोमवार को प्रदेश के शासकीय कार्यालयों शिक्षण शासकीय अशासकीय कार्यालय एवं शिक्षण प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।