सुरेतु मामा गीत से उत्तराखंड के हर कोने में आपनी धाक जमाने वाली मंजू नौटियाल जो कि हर बार अपने चाहनेवालों के लिए नए नए धमाकेदार गीत लेकर आती हैं, इस गीत के बाद उनका हर गीत हिट साबित हो रहा है जिसे देखते हुए अब उनका नया गीत गंगू रमोला दर्शकों के बीच जारी हो गया है.
यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य और मीना पंवार की जुगलबंदी में रिलीज हुआ नया गीत, दर्शक हुए कायल
नमस्ते फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से नया गीत Gangu Ramola रिलीज हुआ है, गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें उत्तराखँड के जाने माने गायक राकेश मिश्रा और गायिका मंजू नौटियाल ने अपने स्वर दिए हैं, मिक्सिंग मास्टरिंग प्रदीप डिमरी ने की है, शैलेंद्र शैलू द्वारा दिए संगीत ने इस गीत को और भी बेहतरीन बनाया, यही वजह है कि एक दिन मे ही गीत अच्छे व्यूज और दर्शकों की प्रशंसा पाने में सफल रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘गढ़ कुमों की बाँद’ गीत बन रहा दर्शकों की पसंद, गायिकी ने लूटी वाहवाही।
डीजे पैटर्न पर तैयार यह गीत टिहरी गढ़वाल के प्रसिद्ध वीर, पराक्रमी गंगू रमोला पर आधारित है, गीत में मंजू और राकेश की गायिकी ने श्राताओं को आकर्षित किया, लगातार कमेंट बॉक्स पर गीत संगीत की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं आपको बता दें कि इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य प्रदीप चमोली ने किया है, प्रोड्यूस प्रकाश गुसांई और सिंपल जी द्वारा किया गया है, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी इस गीत का आनंद ले सकते हैं.
यहां देखें म्यूजिक वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।