उत्तराखंड मे इन दिनों मौसम में ठंडक देखने को मिली, जिस कारण यहां सुबह, शाम ठिठुरन में बढ़ोत्तरी भी हुई, लेकिन फिलहाल यहां के मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है, मौसम विभाग की माने तो आगे आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का यही मिजाज बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: चमोली के लाल दिगंबर सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर दिखाया कमाल
उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा हैं, दिनभर खिली धूप होने के बाद रात को लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है, रात को चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन फिलहाल आज उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है।
यह भी पढ़ें: दुखद : चमोली देवाल के पास कैल नदी में डूबने से 4 किशोरों की असमय मृत्यु ।
मौसम विभाग के अनुसार इस साल कड़ाके की ठंड पड़ेगी, दिसंबर के पहले हफ्ते से भीषण ठंड का प्रकोप शुरू हो जाएगा, जो कि 31 जनवरी तक बना रहेगा। इस दौरान उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, देहरादून मसूरी चकराता, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में बर्फबारी होती है। ऐसे में लोगों को सावधान भी रहना होगा, इसके अलावा पहाड़ों में पाला और मैदानों में धुंध व कुहारा परेशानी बढ़ा सकती है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।