इंटरनेट पर धाक जमा रहा इंदर आर्या का नया गीत Old Fashion, आप भी देेंखे

0
285
इंटरनेट पर धाक जमा रहा इंदर आर्या का नया गीत Old Fashion, आप भी देेंखे

उत्तराखंड के युवा गायक इंदर आर्या जिनके गीतों से आप लोग जरूर वाकिफ होंगे, ऐसा कोई फंक्शन शायद ही आपने देखा होगा जहां उनके गीत सुनने को ना मिलते हों, अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक गीतों की बौछार करने वाले इंदर आर्या अब आप सभी के लिए अपने नए गीत Old Fashion की धमाकेदार प्रस्तुति लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें:  इंदर आर्या का नया गीत ‘Lovely Anita’ रिलीज, लिरिक्स थिरकने पर कर देंगे मजबूर

उत्तराखंड के संगीत जगत में कई कलाकार हर साल आते है लेकिन कम ही लोग ऐसे होते हैं जो बड़े मुकाम तक पहुंच पाते है, उन्हीं में एक हैं इंदर आर्या, तेरो लंहगा गीत को मिले ताबड़तोड़ प्यार के बाद अपने फैंस की पसंद को भांपते हुए लगातार एक से बढ़कर एक हिट गीत इंदर आर्या आप लोगों के लिए लेकर आते हैं, ऐसे में अब उनका नया गीत रिलीज हुआ है, गीत का टाइटल OLD FASHION रखा गया है, गीत के बोल गंगा ग्रो द्वारा लिखे गए हैं, जिसका संगीत DJ A VIRUS ने तैयार किया है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर तहलखा मचा रहा है संजय भंडारी का यह गीत, व्यूज का तोड़ रहा रिकॉर्ड

Inder Arya के ओल्ड फैशन” गीत में Geeta Bagdwal के साथ Pankaj Bora, Aayus, Ashutosh kumar को मुख्य किरदार में दिखाया गया है, इस गीत में प्रेमी अपनी प्रेमिका की तारीफ करते हुए उसे कहता है कि तुम चाहे नया फैशन फॉलो करो या फिर पुराना तुम हर लुक में खूबसूरत लगती हो, वीडियो में कलाकारों ने अपना अपना किरदार बखूबी निभाया है, वहीं बता दें इस गीत के फिल्मांकन के साथ संपादन कार्य पंकज सिंह राठौड़ ने किया है, वा प्रोड्यूस करने के साथ ही डायरेक्शन वर्क खुद इंदर आर्या ने संभाला है, इदंर आर्या के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस गीत को आज ही रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।