चमोली में हुआ बड़ा हादसा, 700 मीटर गहरी खाई की भेंट चढ़ा वाहन

0
चमोली में हुआ बड़ा हादसा, 700 मीटर गहरी खाई की भेंट चढ़ा वाहन

उत्‍तराखंड के चमोली में शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे एक वाहन करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया, वाहन में एक दर्जन से अधिक लोग सवार बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर रेस्क्यू अभियान चलाया, हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: (Vikram-S) देश का पहला प्राइवेट रॉकेट सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च

चमोली में बीते शुक्रवार को एक वाहन 700 मीटर गहराई मे गिर गया,  हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। वाहन में 21 लोग सवार थे। 2-3 लोग छत पर बैठे थे। इन्हें गंभीर चोटें आई हैं। वाहन उत्तराखंड के ही जोशीमठ से पल्‍ला जाखुला गांव की ओर जा रही थी.

यह भी पढ़ें: ऑफिस की थकान होने के बाद भी अच्छी नींद न आना, करें यह आसान काम

वाहन दुर्घटना में मृतकों के शव खाई से निकालने के लिए एनडीआरएफ के 15 जवान और एसडीआरएफ की दो टुकड़ी यानी 16 जवानों को तैनात किया गया। क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बावजूद खाई से शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू में लगे जवानों के पसीने छूट गए। साथ ही जहां हादसा हुआ वहां खड़ी चढ़ाई है जिससे रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं, जिस स्थान पर वाहन दुर्घटना हुई है वहां गहरी खाई होने और अंधेरा अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में जवानों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह रही कि रात नौ बजे तक सिर्फ तीन शवों को ही खाई से निकाल कर सड़क तक लाया गया। वही बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version