इंदर आर्या का नया गीत ‘Lovely Anita’ रिलीज, लिरिक्स थिरकने पर कर देंगे मजबूर

0
इंदर आर्या का नया गीत 'Lovely Anita' रिलीज, लिरिक्स थिरकने पर कर देंगे मजबूर

उत्तराखंड को ताबड़तोड़ हिट सॉन्ग देने वाले इंदर आर्या का यह क्रम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, उनके एक गाने का सुरूर खत्म भी नहीं होता उससे पहले इंदर अपने फैंस को नए गाने का तोहफा दे देती है, और इस बार भी इंदर अपने चाहने वालों के लिए नया धमाकेदार गाना लेकर आए हैं, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर तहलखा मचा रहा है संजय भंडारी का यह गीत, व्यूज का तोड़ रहा रिकॉर्ड

इंदर आर्या जिनके हर एक गाने आपको डांस फ्लोर तक खींचने पर मजबूर कर देते हैं, हर जश्न की रौनक बन जाने वाले उनके गाने बेहद डिमांडिंग रहते हैं, इसी तरह अब उनका नया गाना Lovely Anita रिलीज हुआ है, Sunil Goswami के लिखे इस गाने को Inder Arya की आवाज और शैलेंद्र शैलू द्वारा तैयार संगीत ने एक दम जबरदस्त बनाया, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग Dileep Anjwal ने की है, इंदर के हर गीतों की तरह उनका यह गाना भी लोगों को पसंद आ रहा है, जिसका अंदाजा आप इस वीडियो के कमेंट बॉक्स पर देखकर लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अनिशा रांगड़ की मीठी आवाज में धड़ल्ले के साथ वायरल हो रहा है ‘तेरी माया’गीत

इस गाने में आपको Varun Rawat और Riddhi Bhardwaj की जोड़ी देखने को मिलेगी, दोनों कलाकारों के अभिनय ने इस गाने को और भी लाजवाब बनाया, अपने एक्ट से उन्होंने गीत को अच्छे तरीके से प्रजेंट करने की कोशिश की है, जिसे दर्शकों ने पसंद भी किया, वहीं बता दें गोविंद नेगी ने इस गाने की कोरियोग्राफी की है, इसी के साथ डायरेक्शन भी इन्होंने की है, जिसे प्रोड्यूस A.M. Productions और Sunita Bhardwaj ने किया है.

यहां देखें पूरा गीत: 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version