प्रशांत गगोडिया और नताशा शाह की हिट जोडी में रिलीज हुआ नया गीत ‘लस्पा बुग्याल‘, गढ़वाल के बाद अब कुमाऊं गीतों मे भी यह जोड़ी अपनी कला के बिखेर रहे जलवे.
यह भी पढ़ें: अनिशा रांगड़ की मीठी आवाज में धड़ल्ले के साथ वायरल हो रहा है ‘तेरी माया’गीत
उत्तराखंड संगीत जगत में एक के बाद एक लोककलाकारों ने धूम मचा रखी है, तो वहीं यहां के गायक एवं गायिकाओं ने संस्कृति को संवारने का काम बखूबी किया है, और इन्हीं में से एक नाम रोहित चौहान और ममता आर्य का भी आता है यह दोनों उत्तराखंड के दोनों मंडल गढ़वाल एंव कुमाऊं को प्रमोट करते हैं, लगातार उनके गीत सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं, इसी तरह उनका यह नया गीत भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: दीवान सिंह पंवार का नया गीत ‘बिजोरी’ रिलीज, अजय-टीना की जोड़ी ने जीता दिल
DAYAL MEHRA OFFICAL यूट्यूब चैनल से उनके नए गीत लस्का बुग्याल को जारी किया गया है, इस गीत के लिरिक्स Manish Kumai ने लिखे हैं, दोनों गायकों की आवाज के साथ ही रंजीत सिंह द्वारा तैयार संगीत ने इस गीत में सोने पे सुहागा का काम किया है, इस गीत में आपको Prashaant G के साथ Natasha Shah की जोड़ी देखने को मिलेगी, जिसमें इनके साथ सह कलाकार की भूमिका में Shiv Kumar नजर आए, वैसे तो आपने नताशा और प्रशांत की जोड़ी में कई गीत देखें होंगे लेकिन इस गीत में आपको यह जोड़ी एक अलग अंदाज में दिखेगी, और उनका यह अंदाज आप लोगों को खूब पसंद आने वाला है, इस गीत मे आपको सतीश आर्या की कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी, जिसे प्रोड्यूस Fauji dayal mehra ने किया है वा डायरेक्ट Govind Chamoli द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें: दीवान सिंह पंवार का नया गीत ‘बिजोरी’ रिलीज, अजय-टीना की जोड़ी ने जीता दिल
वहीं आपको बता दें नताशा शाह जो कि अपने Daylife को अपने vlogs के माध्यम से आप सभी के बीच शेयर करती रहती हैं, अपने इस गीत की शूटिंग की वीडियो भी उनके द्वारा शेयर की गई थी, जिममें कई बातों को देखते हुए उन्होंने अपने इस शूट को लेकर यह बात कही थी की उनका ये शूट उनके लिए बेहद मनहूस साबित हुआ है, हालांकि अपने vlog में नताशा ने इस पूरे मामले को अपने फैंस के साथ साझा किया, बहरहाल अब इस सबके बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक उनके इस गीत को अपना किस तरह का रिस्पांस देते हैं.
यहां देंखे पूरा वीडियो:
http://https://youtu.be/Z3hthnZDswA
हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।