19 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, तैयारियां हुई शुरू

0
146
19 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, तैयारियां हुई शुरू

बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है,19 नवंबर को दोपहर बाद 3ः35 बजे शीतकाल के लिए कपाट बंद किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के गोल्डन ब्वॉय लक्ष्य को मिलेगा प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड

बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, 15 नवंबर से पंच पूजाएं शुरू हो गई थी, सुबह बदरीनाथ मंदिर परिसर में स्थित गणेश मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए विधि-विधान से बंद कर दिए गए। पंच पूजाओं के तहत सुबह नौ बजे धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने पूजा-अर्चना के बाद मंदिर से गणेश की प्रतिमा को बदरीनाथ गर्भगृह में विराजमान किया, धाम के कपाट 19 नवंबर को दोपहर बाद 3ः35 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का मान बढ़ाने पर सीएम धामी ने मानसी और हिमांशु को दी शाबासी

वहीं बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर 19 नवंबर को चमोली जिले में अवकाश रहेगा, सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी और सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इस दिन स्थानीय श्रद्धालु भी कपाट बंद होने के दौरान बदरीनाथ के दर्शन कर सकेंगे।इसी के साथ बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम में अभी तक 17 लाख 34 हजार 561 तीर्थयात्री बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं,

हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।