कभी अपने हस्य अभिनय से गुदगुदाते तो कभी जबरदस्त अभिनय से सभी दर्शकों के दिलों को जीत लेने वाले पन्नू गुसांई इन दिनों हर दूसरे पहाड़ी गीत में अपने अभिनय का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं, इसी कड़ी में अब उनका हाल ही मे नया गीत रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने की 12 घोषणाएं
Golu Garhwali ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से नया गीत पहाड़ी छोरी रिलीज हुआ है, इस गीत में आपको पन्नू गुसांई के साथ Sunita Lohiya की जोड़ी मुख्य किरदार मे नजर आएगी, वीडियो में हर बार की तरह पन्नू ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीता तो वहीं सुनीता ने भी अपनी कातिल अदाओं से दर्शकों को वीडियो को एक टक देखने पर मजबूर किया, और यही वजह है कि कमेंट बॉक्स पर लगातार लोग दोनों की जमकर तारीफ कर रहें हैं.
यह भी पढ़ें: नया गीत ‘चैटिंग सैटिंग’ रिलीज ,अनिशा केशर और ममता की तिगड़ी ने मचाया धमाल
वहीं बता दें Jagdish Chamola के लिखे इस खूबसूरत गीत को उत्तराखंडी गायक Gautam Sundli ने अपनी आवाज से और भी खास बनाया, जिसे सुरेंद्र कोहली द्वारा ने संगीत दिया है, मिक्सिंग मास्टरिंग का कार्य दीपक जोशी ने संभाला, विकास खत्त्री के डायरेक्शन में इस गीत को तैयार किया गया है, जिसे राकेश चौहान ने प्रोड्यूस किया है, व संपादन आदित्य चौहान द्वारा किया गया है, सोशल मीडिया पर यह गीत जमकर वायरल हो रहा है गीत के कुछ लाइन दर्शकों को खूब भा रही है, जिसकी बदौलत रिलीज होने के एक दिन में ही इस गाने ने हजारों लोगों के दिलों को छू लिया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी इस गीत का आनंद ले सकते हैं.
यहां देंखे पूरा म्यूजिक वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।