रोहित चौहान का Chori Chandra गीत कर रहा ट्रेंड, लोगों के सिर चढ़ रहा गीत

0
उत्तराखंड की Chori Chandra ने तोड़ डाले रिकॉर्ड, पॉपुलैरिटी में अच्छे- अच्छों को छोड़ा पीछे

हाल ही में रोहित चौहान की आवाज में रिलीज हुआ गीत ‘Chori Chandra’ इन दिनों उत्तराखंड के हर कोने में खूब गदर मचा रहा है, हर जगह इस गाने की धूम देखने को मिल रही है, गाने ने बेहद कम समय में रिकॉर्डतोड़ व्यूज भी बटोर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड के चर्चित गायक रोहित चौहान की आवाज में आया गाना Chori Chandra इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है, उत्तराखंड के हर कोने में ये गीत ट्रेंड कर रहा है, हर फक्शन की शान बने इस गाने को Raj Tiger ने लिखा है, साथ ही असीम मंगोली के जबरदस्त थिरका देने वाले म्यूजिक ने इस गाने को और भी लजवाब बनाया, इसी के साथ मिक्सिंग मास्टरिंग भी उन्हीं ने की है, अवीनाश राणा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस गीत को जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: ओम तरोनी पर चढ़ा प्यार का बुखार, गाने मे यूं बंया की अपनी फीलिंग्स

इस गाने मे मौजूद स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस ने लोगों को इस गाने को एक टक देखने पर मजबूर किया वीडियो में Avinash Rana के साथ Neha Bhandari की जोड़ी लीड रोल मे दिखी, amit Doremon की कोरियोग्राफी ने इस गाने के वीडियो को और भी चमकाया, खूबसूरत लोकेशन के बीच दोनों कलाकारों के एक्ट ने इस गाने में चार चांद लगाए, दोनों के पहाड़ी लुक की भी लोग कमेंट बॉक्स पर जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं बता दें इस गाने को  डायरेक्ट मोहित गुसांई ने किया है, Yash Chaudhary ने इसे प्रोड्यूस किया है, वा संपादन अमित कैंतुरा द्वारा किया गया है, फैंस से लगातार मिल रहे रिकॉर्डतोड़ प्यार की वजह से इन गाने ने मात्र कुछ ही दिनों में मिलियन व्यूज का आकाड़ा पार कर लिया है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version