उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

0
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

9 नवंबर की तारीख उत्तराखंड के स्थापना दिवस के रूप में दर्ज है, 9 नवंबर साल 2000 को उत्तराखंड को 27 में राज्य के रूप में भारत गणराज्य में शामिल किया गया था। इस खास मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत पीएम मोदी ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी.

यह भी पढ़ें:  नए सत्र से मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी शुरू होगी हिंदी में MBBS की पढ़ाई

इस दिन उत्तराखंड उत्तरप्रदेश से निकल के एक नया और अलग राज्य बना था, मुख्य तौर पर उत्तर-पश्चिम के कई भागों के साथ हिमालय पर्वत श्रंखला के हिस्से को मिलाकर कर उत्तराखंड राज्य का गठन किया गया है। इस  दौरान इस राज्य का नाम उत्तरांचल था, जिसे स्थापना के कुछ साल बाद बदल कर उत्तराखंड किया गया.

यह भी पढ़ें: अजीत डोभाल समेत 10 हस्तियों को उत्तराखंड गौरव सम्मान देने का सरकार ने किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उत्तराखंड स्थापना दिवस-09 (Uttarakhand Foundation Day 09 November) नवंबर के अवसर पर उतराखंडवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक स्रोतों के बहुत ही करीब है। उत्तराखंड की जमकर तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में राज्य का सहयोग बहुत ही ज्यादा सराहनीय है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए उत्तराखंड के लोग हर क्षेत्र में सराहयनीय योगदान कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले सालों में उत्तराखंड में तेजी से विकास होगा, इस अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों, आन्दोलनकारियों एवं देश के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए हाल ही में प्रदेश में आई आपदा में जान गवाने वाले लोगों के प्रति भी संवेदना प्रकट की है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version