ओम तरोनी पर चढ़ा प्यार का बुखार, गाने मे यूं बंया की अपनी फीलिंग्स

0
ओम तरोनी पर चढ़ा प्यार का बुखार, गाने मे यूं बंया की अपनी फीलिंग्स

उत्तराखंड के युवा गायक संजय भंडारी का नया गीत Pyar Ku Khabesh इन दिनों सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंंस्टा पर खूब धमाल मचा रहा है, इस गाने में संजय के साथ अर्चना सती ने गायिकी में उनका साथ दिया है, दोनों की आवाज को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें: ‘प्यारी सुंदरा’ गीत का प्रोमो हुआ रिलीज, दर्शकों को वीडियो का बेसब्री से इंतजार। 

संजय भंडारी युवा दिलों की पसंद बने हुए हैं, इस बात का ख्याल रखते हुए संजय हर बार अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर जरूर आते हैं, इस बार वे अपने फैंस के लिए प्यार कु खबेश गीत लेकर आए हैं, जिसे दर्शक पसंद भी कर रहे हैं, हाल ही में रिलीज हुए उनके इस नए गीत पर हजारों लोग अपना प्यार लूटा रहे हैं, वहीं आपको बता दें सुभाष पांडे द्वारा इस गीत की रिदम तैयार की गई है, जिसे AMMU NEGI & MAUSAN BETAZ ने अपने संगीत से इस  और भी जबरदस्त बनाया.

यह भी पढ़ें: सालों पुराने गीत सर्ग तारा को मिली नई पहचान, आकाश और दीक्षा की जोड़ी साबित हुई मिशाल 

वहीं इस गीत के वीडियो की बात करें तो इसमें आपको हिलीवुड जगत के डायनामिक एक्टर ओम तरोनी नजर आएंगे, उनके साथ ज्योति बिष्ट लीड रोल में नजर आई, ज्योति उत्तराखंड की उभरती हुई कलाकार हैं जो इससे पहले भी कई गीतों में दिख चुकीं हैं, अपने अभिनय से लगातार ज्योति दर्शकों के दिलों को जीत रही हैं, वहीं इस गीत में हर बार की तरह ओम अपने एक्टिव मोड में नजर आए, वीडियो में ओम पर ज्योति के प्यार का भूत सवार हुआ दिख रहा है, पूरे गीत में वो ज्योति को मनाते नजर आ रहे हैं, लेकिन ओम को ज्योति क्या रिस्पांस करती हैं, इसे जानने के लिए आपको पूरा वीडियो आखिरी तक देखना होगा, इसी के साथ बताते चले की इस गाने का फिल्मांकन सुरेंद्र बिष्ट और अनिल चौहान ने किया है, विकास खत्त्री के डायरेक्शन में इस गाने को बनाया गया है, जिसे प्रोड्यूस रवि डिमरी द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version