उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार की घोषणा कर दी है, सरकार ने राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल समेत 10 को उत्तराखंड गौरव सम्मान देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: टिहरी के धीरेंद्र रावत ने DREAM11 में जीते करोड़ों रूपये, परिवार में खुशी की लहर
नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकार ने उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार का ऐलान किया है, जिनके नामों की भी घोषणा कर दी है, जिसमे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी सहित पांच लोगों को इस वर्ष के उत्तराखंड गौरव सम्मान के लिए चुना गया है.
यह भी पढ़ें: 8 नवंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
पिछले वर्ष इस पुरस्कार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री स्व नारायण दत्त तिवारी, पर्यावरणिवद् पद्मभूषण डा अनिल प्रकाश जोशी, साहित्यकार रस्किन बांड, पर्वतारोही बछेंद्री पाल व लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी का चयन किया गया था। तब ये पुरस्कार वितरित नहीं किए जा सके थे, इस बार दोनों वर्ष के पुरस्कार राज्य स्थापना दिवस पर नौ नवंबर को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार में एक लाख रुपये की सममान राशि, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान किया जाता है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।