नया गढ़वाली गीत ‘आयशा’ सोशल मीडिया पर मचा रहा गदर, आप भी देखें

0
नया गढ़वाली गीत 'आयशा' सोशल मीडिया पर मचा रहा गदर, आप भी देखें

यूं तो उत्तराखंड में आए दिन कई गाने रिलीज होते हैं लेकिन उनमें से गिने चुने गीत ऐसे होते हैं जो आपके फंक्शन की रौनक बढ़ा देते हैं, और उन्हीं गीतों में से एक नाम दीवान सिंह पंवार की आवाज में आया गीत ‘आयशा’ का भी शामिल है, जो इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें: टिहरी के धीरेंद्र रावत ने DREAM11 मेंस जीते करोड़ों रूपये, परिवार में खुशी की लहर

BD STUDIOS के यूट्यूब चैनल इस गीत को जारी किया गया है, ‘आयशा’ गीत को भले ही रिलीज हुए अभी एक दिन हुआ हो लेकिन एक दिन में ही इस गीत से हजारों लोगो के दिलों को जीत लिया है, लगातार कमेंट बॉक्स पर इस गीत को लेकर दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, इसी के साथ गीत में मौजूद स्टार कास्ट Divya Negi और Shubham Krishna Dabral के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है, खूबसूरत लोकेशन के बीच दोनों कलाकारों के अभिनय और डांस ने दर्शकों को एक टक लगातार इस गीत को देखने पर मजबूर किया.

यह भी पढ़ेें: नया गढ़वाली गीत ‘अर्जुन की ब्वे’ रिलीज, शराबी के किरदार में पन्नू ने जीता दिल

वहीं आपको बता दें इस गीत को गाने के साथ ही लिखने और जबरदस्त संगीत देने का पूरा पूरा क्रेडिट Deewan Singh Panwar को जाता है, जिसकी रिदम रंजीत सिंह द्वारा तैयार की गई है, Crab Bawa ने इस गीत का फिल्मांकन किया है, डायरेक्ट करने के साथ ही कोरियोग्राफी सैंडी गुसांई ने की है, वा संपादन की जिम्मेदारी विक्रांत मिश्रा ली, महेश भट्ट, शुभम कृष्णा डबराल ने इसे प्रोड्यूस किया है, इसी के साथ को-प्रोड्यूस रमेश भट्ट, नितेश भट्ट, द्वारा किया गया है, अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं देखा तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर इस गीत का आनंद ले सकते हैं.

यहां देखें पूरा गीत:

http://https://youtu.be/WScDZROQ55E

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version