टिहरी के धीरेंद्र रावत ने DREAM11 में जीते करोड़ों रूपये, परिवार में खुशी की लहर

0
133
टिहरी के धीरेंद्र रावत ने DREAM11 में जीते करोड़ों रूपये, परिवर में खुशी की लहर

उत्‍तराखंड के टिहरी जनपद के चंबा के रहने वाले एक युवक ने T20 वर्ल्ड कप के दौरान ड्रीम 11 में टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं, घर वालों में खुशी का ठिकाना ना रहा। धीरेंद्र ने नोटिफिकेशन के बाद जब अकाउंट चेक किया तो उसके अकाउंट में 70 लाख रूपये दिखे.

यह भी पढ़े: 8 नवंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

टिहरी जिले के चम्बा के धीरेंद्र रावत के लिए इस बार की इगास बग्वाल का दिन बेहद सुखद रहा, ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर चंबा के दिखोल गांव निवासी धीरेंद्र रावत ने एक करोड़ रुपये जीत लिए, धीरेंद्र ने ड्रीम इलेवन का नोटिफिकेशन आने के बाद जब अकाउंट चेक किया तो उनके अकाउंट में 70 लाख रुपये आए दिखे। धीरेंद्र रावत ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर शाम आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच मे उन्होनें टीम बनाई थी। मैच खत्म होने के बाद उसके पास एक करोड़ रुपये जीतने का मैसेज आया था.

यह भी पढ़ें: MILI फिल्म हुई रिलीज, जान्हवी के परफॉर्मेंस की हो रही तारीफ

धीरेंद्र रावत ने बताया कि साल 2018 से ही वह ड्रीम इलेवन एप पर टीम बना रहे हैं, इसमें उन्होंने कई बार हजारों रुपये तक जीते और हारे भी हैं, धीरेंद्र रावत की चंंबा में दुकान है, उसे बचपन से ही पढ़ाई के साथ क्रिकेट में भी बहुत रुचि है, वहीं आपको बता दें कि इस साल मई में ड्रीम 11 एप पर आइपीएल टीम बनाकर रुद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ ब्लाक के बृजेश रावत ने एक करोड़ रुपये जीते थे, वह लंबे समय से एप पर टीम लगा रहे थे, टैक्‍स कटने के बाद उन्‍हें 70 लाख रुपये मिले हैं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।