MILI फिल्म हुई रिलीज, जान्हवी के परफॉर्मेंस की हो रही तारीफ

0
MILI फिल्म हुई रिलीज, जान्हवी के परफॉर्मेंस की हो रही तारीफ

जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘मिली‘ आज यानी 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प बताई जा रही है, चलिए आगे आपको बताते हैं कि फिल्म को लेकर किस तरह के रिव्यूज सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ-कियारा की शादी की तैयारियां हुई शुरू, इस जगह सात फेरे लेगा कपल

बॉलीवुड फिल्में जिन पर अब मानों कॉन्ट्रोवर्सी ट्रेंड कर रही हो, इन दिनों इंडस्ट्री में फिल्म रिलीज होते ही किसी ना किसी विवाद का शिकार होकर डूब जाती है, लेकिन इन सबके बीच मिली फिल्म को फिर भी लोगों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है, जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ की कहानी की बात करें तो देहरादून की रहने वाली मिली नौडियाल अपने पिता से काफी ज्यादा प्यार करती हैं। वह अपने पिता की मदद करने के लिए पार्ट टाइम जॉब भी करती है, वह एक मिडिल क्लास फैमिली से भले ही ताल्लुक रखती हो लेकिन उसके सपने काफी बड़े हैं, मिली का सपना था कि वह कनाडा जाकर अपनी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर जॉब करें ताकि वह अपने पिता की सहायता कर सकें, मिली का एक बॉयफ्रेंड है जिसके साथ वह सेटल होना चाहती है, वह यह भी चाहती है कि उसका बॉयफ्रेंड कहीं अच्छी जगह जॉब करने लगें, फिल्म की कहानी इसी के र्ईर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: कंगना का पक्ष लेने पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं केआरके, नेटिजन्स को नहीं हो रहा हजम

दर्शकों से फिल्म और जान्हवी कपूर की एक्टिंग को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, मुथुकुट्टी जेवियर की ये फिल्म उन्हीं की साल 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘हेलन‘ की हिंदी रीमेक है, 2019 में इस फिल्म के लिए मुथुकुट्टी जेवियर को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था, फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है और इसके गाने जावेद अख्तर ने लिखे हैं, इस फिल्म की खास बात ये रही कि फिल्म के निर्माता और कोई नहीं बल्कि जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर हैं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version