इन दिनों शादी पार्टियों मे कई कुमाऊंनी गीतों का ही बोलबाला देखने को मिल रहा है, जिसे देखते हुए अब जितेंद्र तोमक्याल ने अपने फैंस को अपने नए गीत ‘मेरी पहाड़न’ तोहफा दिया है, और इस गीत की पॉपुलैरिटी तो देखिए महज एक ही दिन में इस गीत को 2 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा इसी के साथ कमेंट बॉक्स पर भी लगातार अपना भरपूर प्यार भरसा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अंजलि रमोला का नया ‘मामा रतिरामा’ गीत रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
यूं तो आपने कई उत्तराखंडी गीतों में नई नई जोड़ियों को साथ अभिनय करते देखा होगा,लेकिन कुछ ही जोड़ी ऐसी होती हैं जिन्हें दर्शक बार बार एक साथ देखना पसंद करते हैं, उन्हीं में से एक जोड़ी है Akash Negi और Diksha Badoni की, जिन्हें आप लोग बार बार देखना चाहते हैं, ये जोड़ी जब जब स्क्रीन पर साथ नजर आती है उतनी बार ही यह दोनों लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं, और ऐसा ही कुछ उनके नए गीत में देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो, आखिर क्यों रोती हुई नजर आई सबकी चहिति इंस्टा स्टार तनु रावत
गढ़वाली गीतों के बाद अब यह जोड़ी कुमाऊंनी गीतों में जबरदस्त काम कर छा रही है, वहीं उनके इस गीत की बात करें तो वीडियो में आकाश नेगी के डांस तो दीक्षा बडोनी के कुमाऊंनी पहनावे ने सभी का दिल जीत लिया, वीडियो की शुरूआत मे दिखाया गया है कि आकाश किस तरह मॉर्डन दीक्षा को देखकर अपने आप में ख्याली पुलाव बनाने लगते हैं, लेकिन आखिर में आकाश का ये ख्याल किस तरह टूटता है जिसे जानने के लिए आपको पूरा आखिरी तक देखना होगा.
यह भी पढ़ें: कुमाऊंनी सॉन्ग पर डांस कर किली पॉल ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, देखें वायरल वीडियो
जितेंद्र तोमक्याल के गाए Meri Pahadan गीत को Deepa nagarkoti ने लिखा है, विक्की जुयाल के संगीत से इस गाने को तैयार किया गया है, वहीं आपको बता दें की इस गीत को आकाश नेगी ने डायरेकिट किया है, इसी के साथ गीत मे नजर आ रही जबरदस्त कोरियोग्राफी भी आकाश ने की है, जिसमें उनका साथ Satish Oliver ने बखूबी दिया, वा प्रोड्यूस Bhagwatram Arya, Hemant Arya और Pradeep Arya द्वारा किया गया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा,तो आप Arya Studio के यूट्यूब चैनल पर विजिट कर इस गीत का आनंद ले सकते हैं.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।