UKSSSC भर्ती परीक्षा के पैटर्न मे अब होगा बदलाव, अब दोगुनी होगी मेहनत

0
151
UKSSSC भर्ती परीक्षा के पैटर्न मे अब होगा बदलाव, अब दोगुनी होगी मेहनत

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-यूकेएसएसएससी से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है, बताया जा रहा है कि आयोग अब समूह ग भर्ती परीक्षा का पैटर्न बदलने वाला है,  ऐसे में भर्ती परीक्षा दे रहे प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के लोकपर्व इगास-बग्वाल पर रहेगी छुट्टी, सीएम धामी ने की घोषणा

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-यूकेएसएसएससी (UKSSSC) भविष्य में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं के पैटर्न में करने जा रहा है, बता अभी तक समूह-ग के लिए एक ही लिखित परीक्षा होती है, लेकिन आयोग आने वाले समय में भर्ती के लिए नया पैटर्न लाने जा रहा है, जिसके बाद अब प्रतिभागियों के लिए यह कड़ा मुकाबला हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में चला लघु फिल्म दादी का जादू, फिल्म देख छलका दर्शकों का दर्द

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भविष्य में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं को प्री और मेंस के दो चरणों में आयोजित करेगा, आयोग इसके लिए हरियाणा, पंजाब, यूपी के मॉडल का अध्ययन कर रहा है, साथ ही आयोग परीक्षा आयोजित करने के लिए एसओपी भी बना रहा है, हाल ही में एक के बाद भर्ती घपले सामने आने के बाद यह नई व्यवस्था करने की तैयारी की जा रही है,

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की प्रीति भंडारी का क्रिकेट टीम में हुआ चयन, पढ़ें रिपोर्ट

उत्तराखंड में भर्तियों में घोटालों के बाद से आयोग ज्यादातर परीक्षाओं के लिए अब प्री और मैन्स का मॉडल लागू करने जा रहा है,आयोग का मत है कि दो- दो परीक्षाएं आयोजित कराने से नकल सरगनाओं की सेंधमारी की संभावना कम रहेगी, साथ ही मेंस तक आधे अभ्यर्थी छंट जाएंगे, इस तरह मुख्य परीक्षा सीमित स्तर पर होने से बेहतर निगरानी के साथ हो सकेगी, इसके साथ ही आयोग परीक्षाओं के लिए एसओपी तैयार कर रहा है, सूत्राें की मानें तो भती परीक्षा का नया पैटर्न आने वाले समय में लागू हो जाएगा.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।