दिवाली की रौनक बना अनीशा रांगड़ का नया गीत, जमकर झूमे लोग

0
दिवाली की रौनक बना अनीशा रांगड़ का नया गीत, जमकर झूमे लोग

इस दिवाली उत्तराखंड की फेमस गायिका अनीशा रांगड़ के गीतों ने त्योहार की रौनक बढ़ाई, जिसमें से एक नाम उनके Band Tehri Ki गीत का भी है, इस गीत में अनीशा की गायिकी के साथ ही उनके लुक ने सभी को आकर्षित किया जिसकी बदौलत लोग इस गीत को बार बार देखने में मजबूर हुए.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के कोने कोने में गूंजी किशन महिपाल की आवाज, नया गीत हो रहा वायरल

24 अक्टूबर को देशभर में बड़े धूमधाम से दिवाली के त्योहार को मनाया गया, कहते हैं त्योहारों की रौनक बढ़ाने में गीतों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, बिना गीतों के त्योहार हो या फिर कोई फंक्शन बेहद फीका सा लगता है, उत्तराखंड  की अगर बात करें तो यहां लोग हर त्योहार में पहाड़ी गीतों पर नाचकर खूब इंजॉय करते हैं, उसी तरह इस दिवाली में भी कई पहाड़ी गीतों ने इस खास दिन को और भी मजेदार बनाया, जिनमें से एक नाम बाँद टिहरी की का भी हैं, इस गीत ने इस दिवाली की रौनक बढ़ाते हुए, इस त्योहार का मजा दोगुना किया.

यह भी पढ़ें: करिश्मा और रुहान की जुगलबंदी में आया गीत इस दीवाली मचा रहा है धमाल

Dhyani Music के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए इस गीत को Anisha Ranghar साथ Sumit Benz Euro  ने अपनी आवाज दी है,Jaydev Minan इस गीत को लिखा है, मिक्सिंग मास्टरिंग भी Sumit Benz Euro  ने की है, जिसे शैलेंद्र शौलू ने अपने म्यूजिक से और भी जबरदस्त बनाया, वहीं आपको बता दें कि इस गीत को प्रमोसनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है, जिसमें गायिकी के साथ ही अनीशा ने अपन लुक से सभी को बनाए  रखा , गीत को दर्शकों से अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है.

यहां देखें पूरा वीडियो

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version