उत्तराखंड को कई सुपरहिट गीत दे चुके किशन महिपाल, जिनके गीतों के बिना आज हर शादी पार्टी, हर फंक्शन हर त्योहार अधूरा है, किशन महिपाल उन गायकों में से एक हैं जिनकी गायिकी को दर्शक लोकगीतों से लेकर डीजे पैटर्न सभी ट्रैक में पसंद करते हैं, उनके चाहने वालों को बेसब्री से उनके गीतों का इंतजार रहता है, समय समय पर हर टेस्ट के गीतों से किशन अपने फैंस को खुश भी करते हैं, इसी तरह किश्न आपकी इस दिवाली को भी खास बनाने के लिए अपने नए गीत की प्रस्तुति आप लोगों के लिए लेकर आए हैं.
यह भी पढ़े : करिश्मा और रुहान की जुगलबंदी में आया गीत इस दीवाली मचा रहा है धमाल
हर त्योहार पर फैंस को अपने गीतों का तोहफा देने वाले किशन महिपाल इस दिवाली को खास बनाने के लिए आप लोगों के लिए अपना नया गीत लेकर आए हैं, आपको बता दें की इस मौके पर किशन महिपाल(Kishan Mahipal) का Himadri Films के बैनर तले नया गीत बंदोला बांद रिलीज हुआ है, रिलीजिंग के बाद से ही उनके इस गीत को दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं, किशन ने गायिकी के साथ ही इस गीत को खूबसूरत संगीत से सजाया है, वही उनके इस बेहतरीन गीत के शानदार लिरिक्स Bobby Chaudhry के द्वारा लिखें गए हैं.
यह भी पढ़े : दिवाली पर गढ़रत्न नेगी दा का नया गीत ‘क्या जि बोलूं’ का तोहफा, दर्शक हुए बेहद खुश
वीडियो की बात करें इसमें उत्तराखंड की चर्चित अभिनेत्री Aisha Bisht के साथ अभिनेता Varun Rawat मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं, वीडियों में हर बार की तरह आइशा ने अपने लुक से दर्शकों को आखिरी तक बनाए रखा, वही पूरे वीडियो में दोनों कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों का समा बांधे रखा, दोनों के शालीन अभिनय के चलते गीत लगातार व्यूज का आकड़ा बटोरे जा रहा है.
यह भी पढ़े : हिलीवुड जगत की अभिनेत्रियों ने कुछ इस तरह मनाया करवा चौथ, सामने आई तस्वीरें
वही बात करें गीत में दिए गए सहयोग की तो गीत में Keyboard वर्क Hariom Sharan के द्वारा किया गया है जबकि फिल्मांकन की जिम्मेदारी Kishan Mahipal, Vikas Kotnala और Bharat Shah ने संभाली है, वहीं गीत का संपादन और निर्देशन का कार्यभार भी Kishan Mahipal के द्वारा संभाला गया है, नीलिमा मिश्रा और प्रकाश मिश्रा ने इस गीत को प्रोड्यूस किया है.
यहां देखें पूरी वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।