पर्दे पर फिर लौटेगी राम-सीता की जोड़ी, फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार

0
पर्दे पर फिर लौटेगी राम-सीता की जोड़ी, फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार

रामानंद सागर के फेमस सीरियल ‘रामायण’ में राम और सीता का किरदार निभाने वाली जोड़ी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया एक बार फिर एकसाथ छोटे पर्दे पर नजर आनेवाले हैं, आज भी दोनों सितारे जहां नजर आ जाएं, फैंस इन्हें खूब सम्मान और प्यार देते हैं उनके चाहने वालों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं.

यह भी पढ़ें: ‘ऊंचाई’ के ट्रेलर देख इमोशनल हुए लोग, बेसब्री से रिलीजिंग का कर रहे इंतजार

‘रामायण’ के दीवानों के लिए खुशखबरी सामने आ रही, खुशखबरी ये की अब आप राम-सीता की इस जोड़ी को दर्शक एक बार फिर पर्दे पर देख सकेंगे, कलर्स टीवी पर दीपावली स्पेशल ‘झलक दिखला जा 10’ का लेटेस्ट एपिसोड काफी मनोरजंक होने वाला है. इसकी झलक प्रोमो में दिख रही है, इस खास एपिसोड में दर्शकों को रामायण सीरियल के राम और सीता यानी अरुण गोविलदीपिका चिखलिया की जोड़ी दिखेगी.

यह भी पढ़ें: Tiger 3 को लेकर सलमान खान ने किया बड़ा अनाउंसमेंट, पढ़ें रिपोर्ट

इस प्रोमो को बहुत पसंद किया जा रहा है और ‘रामायण’ की इस जोड़ी को साथ देखने का भी दर्शक इंतजार कर रहे हैं, बता दें कि दीपिका और अरुण को राम और सीता की जोड़ी में देख लोग उन्हें सच में एक भगवान की तरह ही सम्मान दिया करते थे। वे जहां भी जाते लोग उनके पैर छू लिया करते थे। वे इनके लिए वही श्रद्धा रखते थे जैसा कि भगवान के लिए रखते हैं, अब एक बार फिर नैशनल टेलिविजन पर दीपिका और अरुण गोविल एक साथ लोगों के सामने हाजिर हो रहे हैं, दरअसल दोनों ‘झलक दिखला जा’ के मंच पर गेस्ट बनकर हाजिर हो रहे हैं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version