इस शादी सीजन में आपको हर दिन नए नए गीत जरूर सुनने को मिल रहे होंगे, इसे देखते हुए इस सीजन की रौनक को बरकरार रखने के लिए उत्तराखंडी गायक Dhani Shah और गायिका Meena Rana आप लोगों के लिए धमाकेदार गीत लेकर आए हैं, जो आप लोगों को बेहद पसंद आने वाला है.
यह भी पढ़ें: नया गढ़वाली गीत Hey Taru रिलीज, कपल के रोमांस को दर्शकों ने किया इंजॉय
Uttarakhand Films Producation के यूट्यूब चैनल से नया गीत ‘फुलमाला दे’ रिलीज हुआ है, गीत ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ बनाई हुई है, दर्शकों से इस गीत को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, धानी शाह, मीना राणा की आवाज और वीरेंद्र पंवार के संगीत ने इस गीत की मानो काया ही बदल दी हो, यही वजह है कि कमेंट बॉक्स पर निरंतर लोग गीत संगीत की जमकर तारीफ कर रहें हैं.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया अनिल धस्माना का नया गीत, आप भी देखें
वहीं इस गीत के वीडियो की बात करें तो इसमें आपको Naveen Shah के साथ Prachi Panwar की जोड़ी देखने को मिलेगी, दोनों उत्तराखंड के उम्दा कलाकार हैं, और इस गीत में दोनों ने बखूबी यह बात साबित भी की, अपने अभिनय से यह जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही, नवीन ने अपने अभिनय तो प्राची ने अपने खूबसूरत उत्तराखंडी पहनावे से दर्शकों को आखिरी तक बनाए रखा, वहीं आपको बताते चले की इस गीत को विजय भारती के डायरेक्शन में तैयार किया गया है, फिल्मांकन और संपादन नागेंद्र प्रसाद द्वारा की गई है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो तुरंत नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लें.
यहां देखें वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।