रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया अनिल धस्माना का नया गीत, आप भी देखें

0
254
रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया अनिल धस्माना का नया गीत, आप भी देखें

उत्तराखँडी गायक अनिल धस्माना की आवाज में नया गीत तेरी कसम रिलीज हुआ है, नताशा शाह और अजय सोलंकी की जोड़ी में आए इस गीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, चलिए अपने इस पोस्ट में आपको आगे बताते हैं इस गीत से जुड़ी कुछ खास बातें.

यह भी पढ़ें: इन्दर आर्य का नया गीत हुआ रिलीज,  रंगीलो पिथौरागढ़ की हो रही तारीफ

लगातार उत्तराखंडी गीतों मे अपने अभिनय के जलवे बिखरने वाले अजय सोलंकी इन दिनों हर दूसरे गीत में अपने एक्ट से आप सभी के दिलों को छू रहे हैं, आय दिन अजय किसी न किसी गाने में नजर आते हैं और अब उनका हाल ही में नया गीत Teri Kasam रिलीज हुआ है, यह जोड़ी इससे पहले भी कई गानों से सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुकी हैं, अब एक बार यह जोड़ी आप लोगो के बीच है, तेरी कमस गीत में अजय नताशा की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं कमेंट बॉक्स पर लोगों द्वारा गीत की जमकर वाहवाही हो रही है.

यह भी पढ़ें: दिव्या की खूबसूरती पर फिदा हुए लोग, इनसिक्योर नजर आए अजय सोलंकी 

Anil Dhasmana की आवाज में आए इस गीत के लिरिक्स और कंपोजिशन भी अनिल धस्माना ने की है, राकेश भट्ट के संगीत ने इस गीत और भी आर्कषक बनाया, वा रिदम सुभाष पांडे ने दी है, कम समय में इस गानों को हजारों लोगो देख चुके हैं, अगर आपने यह गीत अभी तक नहीं देखा तो तुरंत नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लें.

यहां देखें पूरा गीत: 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।