दिव्या की खूबसूरती पर फिदा हुए लोग, इनसिक्योर नजर आए अजय सोलंकी

0
264
दिव्या की खूबसूरती पर फिदा हुए लोग, इनसिक्योर नजर आए अजय सोलंकी

नमस्ते फिल्म्स से नया गीत Hey Sheela Jwaan Hwegi रिलीज हो गया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, इंस्टाग्राम पर इसकी शॉर्ट वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, गीताराम कंसवाल की आवाज में आया यह गीत इस शादी सीजन में खूब धमाल मचा रहा है.

यह भी पढ़ें: इस पहाड़ी छोरी ने पहचान ली इस छोरे की असली चाल, यहां देखें वीडियों

गीताराम कंसवाल जिनके कई गीत आज भी हर शादी फक्शन की रौनक बने हुए हैं, उनके कई हिट गाने ऐसे हैं, जो दर्शकों की जुबान पर बने रहते हैं, और ऐसा ही क्रेज अब उनके नए गीत हे शीला ज्वान हवैगी को लेकर देखा जा रहा है, नमस्ते फिल्म्स से आया उनका नया गीत इंस्टा रील्स में खूब वायरल हो रहा है, जिस कारण इस गाने को यूट्यूब पर भी खूब सर्चिंग मिल रही है, इस गाने को आनंद राज ने लिखा है वा वीरेंद्र पंवार ने अपने संगीत से और भी दिलचस्प बनाया.

यह भी पढ़ें: किशन महिपाल फिर धमाल मचाने को तैयार, नए गीत का टीजर हुआ रिलीज

गीताराम कंसवाल की आवाज के साथ इसमें मौजूद कलाकारों ने इस गाने को हिट बनाने की पूरी पूरी कोशिश की है, वीडियो में Ajay Solanki के साथ Divya Negi की जोड़ी ने इस गाने को और भी खास बनाया है, इन दोनों कलाकारों का नाम हिलीवुड जगत के फेमस कलाकारों में आता हैं, इस गाने की बात करें तो इसमें भी इनके अभिनय को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, कंमेट बॉक्स में दर्शकों द्वारा इनके अभिनय वा लुक की जमकर तारीफ हो रही है, इस गाने के कॉन्सेप्ट में अजय बॉयफ्रेंड होने के नाते अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या को लेकर पॉजिसिव दिखे, दिव्या की खूबसूरती पर फिदा लोगों से किस तरह अजय इनसिक्योर नजर आ रहे हैं यह देखने के लिए आपको यह पूरा वीडियो आखिरी तक देखना होगा, वहीं आपको बता दें इस गाने की जबरदस्त फिल्मांकन Crb Bawa ने किया है, डायरेक्शन वर्क विजय भारती ने संभाला, वा प्रोड्यूस Prakash Gusain और Simple Ji द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो: 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।