हिलीवुड जगत के फायर एक्टर ओम तरोनी का नया गाना Chacha Don रिलीज हुआ है, पोस्टर रिलीज के बाद से उनके फैंस के बीच इसके रिलाजिंग को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई थी और अब आखिर उनके इस इंतजार को खत्म करते हुए गाने को रिलीज कर दिया गया है, जिसे लोगों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला रहा है.
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा अंग्रेज के बाद नीरज चुफाल का यह गीत बन रहा है बेहद ख़ास, जानिए इसका राज
लगातार अपने माइंड बोलिंग एक्ट से आप सभी के दिलों पर राज कर जाने वाले ओम तरोनी जिन्होंने जब से इस इंडस्ट्री में कदम रखा है तभी से उनका बैक टू बैक फायर परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है, इस बार भी ओम अपने नए गाने के साथ आप लोगों के बीच एंट्री कर चुके हैं, जी हां उनका चाचा डॉन गीत जिसका आपको बेसब्री से इंतजार था वो आखिरकार रिलीज हो गया है, इस गाने को लेकर बॉलीवुड और टीवी जगत में अपनी धाक जमाने वाले गुलशन पांडे ने भी इस गाने के सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी हैं इसी के साथ गुलशन पूरी टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आए.
GULSHAN PANDEY VIDEO
http://https://www.instagram.com/reel/CjlcRl2h7RG/?utm_source=ig_web_copy_link
यह भी पढ़ें: कमाई के मामले में उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला ने कई बड़ी हस्तियों को पछाड़ा, जानिए इनकी कमाई
इस गाने में आपको Om Taroni के साथ Natasha Shah की जोड़ी देखने को मिलेगी, दोनों कलाकार हिलीवुड की एनर्जेटिक पर्सनैलिटी माने जाते हैं, वहीं उनके इस गाने की बात की जाए तो थोड़ा सा अंदाजा तो आप लोग गाने के नाम से ही लगा चुके होंगे, पूरे गाने में ओम नताशा के सामने अपने चाचा डॉन की तड़ी मारते नजर आ रहे हैं, और वो ऐसा क्यों कर रहे हैं इसे जानने के लिए आपको यह पूरा गाना देखना होगा, वहीं आपको बता दें कि इस गाने को Vinod Jogiyal और Virender Panwar ने अपनी आवाज दी है, Raj Tiger के जबरदस्त रैप ने गाने को अलग टच देने का काम किया है .
यहां देखें पूरा गाना:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।