सिनेमाघरों में दस्तक देते ही हिट साबित हुई आयुष्मान खुराना की यह फिल्म 

0
69
सिनेमाघरों में दस्तक देते ही हिट साबित हुई आयुष्मान खुराना की यह फिल्म 

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ आज 14 अक्टूबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं, ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है.

यह भी पढ़ें: मॉनी रॉय से लेकर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा तक, ने रचाई पिया के नाम की मेंहदी 

आयुष्‍मान खुराना की Doctor G एक बार फिर एक ऐसे व‍िषय को दर्शकों के सामने लाई है, जो इससे पहले शायद पर्दे पर कभी नहीं छुआ गया है, फिल्म में उनके अपोजिट रकुलप्रीत सिंह नजर आ रही हैं, इस फिल्म में न‍िर्देशक की कुर्सी संभाल रहीं अनुभूत‍ि कश्‍यप ने बेहतरीन काम किया है, अनुराग कश्यव की बहन अनुभूत‍ि कश्‍यप ने इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म के जरिए एक ऐसे समाजिक मुद्दे को पर्दे पर दिखाया है, जिस पर हर कोई बात करने के बचता है.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को फॉलो कर ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला, यूजर्स कर रहे ट्रोल

इस फिल्म को लेकर अब लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है, Ayushman Khurrana की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, “फिल्म हंसाती है और आयुष्मान खुराना अपने फॉर्म में लौट आए हैं, फिल्म कॉलेज और कॉमेडी एक अच्छा मेल है। शेफाली शाह का किरदार मुझे अपनी हेड ऑफ डिपार्टमेंट की याद दिलाता है।” तो कई लोग आयुष्मान की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं आपको बता दें कि फिल्म में रकुलप्रीत सिंह ने भी अच्छा काम किया है, वहीं एचओडी के क‍िरदार शेफाली शाह ने दमदार अभिनय किया है जितनी बार वह स्‍क्रीन पर आई हैं, छा गईं, वहीं आयुष्‍मान की मां के रोल निभा रहीं शीबा चड्ढा का किरदार बेहद एंटरटेनिंग है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।