संजय भंडारी का ‘स्याली सिलोरा’ वीडियो गीत रिलीज, दर्शकों को खूब आ रहा पसंद

0
संजय भंडारी का 'स्याली सिलोरा' वीडियो गीत रिलीज, दर्शकों को खूब आ रहा पसंद

युवा गायक संजय भंडारी का नया गाना ‘स्याली सिलोरा’ रिलीज हो गया है, उनके इस गीत को संगीत प्रेमी खूब पसंद कर रहे हैं, रिलीज होते ही उनके फैंस उनके इस गाने को देखने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं, तो चलिए आपको आगे बताते हैं आखिर क्या है इस गाने में खास.

यह भी पढ़ें: घपरोल मूवी ने मचाया बबाल, यूट्यूब पर छा रहें है उत्तराखंडी कलाकार

सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म टिक टॉक में अपनी जबरदस्त वीडियो से लाइमलाइट में आई माही शाह जिन्होंने अपनी शॉर्ट वीडियो से हर किसी का दिल जीता, और अब माही हिलीवुड जगत में भी धमाल मचा रही हैं, संजय भंडारी के इस नए गाने में माही PRASHANT GAGODIYA के साथ थिरकती नजर आ रही हैं, इनकी इस जोड़ी को फैंस पसंद भी कर रहे हैं, इसी के साथ लोग कमेंट बॉक्स पर माही के ड्रेसअप की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड संगीत जगत में जगतु, सुरतु के बाद पेश हुआ भगतु मामा

SYALI SILORA गाने को संजय भंडारी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है, जिसमें संजय के साथ मंजू सुंद्रियाल ने अपने स्वर दिए हैं, स्वर देने के साथ ही इस गाने को लिखने का कार्य भी Manju Sundriyal ने किया है, सुरेंद्र कोहली के संगीत ने इस गाने में जान भरने का काम किया तो वहीं मिक्सिंग मास्टरिंग GOVIND SHARAN द्वारा की गई है.

यह भी पढ़ें: सास- ब्वारी की मजेदार नोक झोंक पर आधारित यह गीत एक बार जरूर देखें

आज ही रिलीज हुए गाने को दर्शक अपना बेशुमार प्यार दे रहे हैं, गायकों की आवाज से लेकर कलाकारों के प्रदर्शन ने लोगों के दिलों को खुश किया, वहीं आपको बता दें कि इस गाने को उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर विजय भारती ने इसे डायरेक्ट किया है, फिल्मांकन के साथ ही संपादन नवी बर्थवाल द्वारा किया है, तो वहीं प्रोड्यूस संजय भंडारी ने किया है, अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं देखा तो तुरंत नीच दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी गाने का आनंद ले सकते हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

 

Exit mobile version