करवा चौथ हर महिला के लिए बहुत ही खास होता है, इस दिन हर औरत 16 श्रृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती है और रात को चांद के दर्शन कर के व्रत को खोलती है, करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को है। सुहागिन महिलाओं हर करवा चौथ में अपने लुक को यूनीक बनाने को सोचते हैं, तो चलिए हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आएं हैं, आपने इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की किस तरह आप अपनी ड्रैस से अपने पतियों को रिझा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में ऐसें करें अपनी स्किन की देखभाल, हमेशा ग्लो करेगी स्किन।
साड़ी लुक
इस दिन सभी महिलाओं की पहली पसंद रहती है साड़ी, Karwa Chauth के मौके पर लाल रंग पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है, अगर आप इस करवा चौथ रेड साड़ी पहनना चाहती हैं तो ऊपर दिए कुछ तस्वीरों से आप आइडिया ले सकती हैं, इन लुक्स को रीक्रिएट कर आप अपने आपको यूनीक लुक दे सकती हैं, जिन्हें देख हर कोई आपको देख जरूर दीवाना होना वाला है.
ब्यूटीफुल सूट लुक
इन दिनों नई नवेली सुहागिन स्त्रियों को साड़ी पहनना कम पसंद होता है, ऐसे में वो कुछ हटके लुक खास दिनों में ट्राई करना चाहती हैं, अगर आप भी करवा चौथ के दिन अलग लुक के लिए साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं, अगर आप सिंपल और ट्रेडिशनल लुक रखना चाहती हैं तो सुर्ख लाल रंग का सूट बेहद खूबसूरत लगेगा, अगर आपके पास लाल रंग का कुर्ता नही है तो आप कोई भी BRIGHT COLOUR का सूट पहन सकती हैं, इसके अलावा आप चाहे तो अनारकली कुर्ते को ट्राई कर सकती हैं, अनारकली कुर्ते के साथ बालों में गजरा और हेवी ईयररिंग्स वाला लुक खूबसूरत लगेगा और ट्रेंडी लुक देगा.
पलाजो क्रॉप टॉप

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।