भावना चुफाल का रिलीज हुआ नया गीत, फैंस का मिल रहा बेशुमार प्यार

0
भावना चुफाल का रिलीज हुआ नया गीत, फैंस का मिल रहा बेशुमार प्यार

सोशल मीडिया की बेहद फेमस क्रिएटर भावना चुफाल जिनकी हर वीडियो को दर्शक इतना पसंद करते हैं, कि लगातार उनके वीडियो का इंतजार उनको रहता है, और हो भी क्यों ना मल्टी टैलेंटेड से भरपूर भावाना है ही ऐेसीं जिनके मजेदार एक्ट देख हर कोई उनका दीवाना हो जाता है.

यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य और मीना राणा के गीत ‘बिंदुली बाठिया’ के दीवाने हुए दर्शक

Inder Arya के नाम से तो आप सभी लोग वाकिफ ही होंगे, उनके कई गाने हिट रह चुके हैं, उन्हीं में से एक नाम ‘Hafta Me’ गीत का हैं, इस गाने को लोगों से इतना बेशुमार प्यार मिला, जिसे देखते हुए इंदर आप लोगों के लिए इसका नया वर्जन लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ संजय भंडारी का नया ‘लोग जली जाला’ गीत, वेडिंग सीजन में मचा देगा धूम

इस गाने में उत्तराखंड के दो ऐसे युवा कलाकार लीड रोल में नजर आ रहे है, जिन्होंने पहले से ही कई गीतों में अपने जबरदस्त अभिनय से आप सभी के दिलों को जीता है, जी हां हम बात कर रहे हैं Shub Chandra और सोशल मीडिया की क्वीन Bhawna Chuphal की, सोशल मीडिया पर तो भावना ने आग लगाई ही हुई है, और अब धीरे धीरे हिलीवुड इंडस्ट्री में भी अपने कदम बढ़ा रही हैं, वहीं शुभ की बात करें तो, इन दिनों उनकी फैन फॉलोविंग इतनी तगड़ी हो गई है कि दर्शकों की निगाहें हर पहाड़ी गीत में उनको ढूढंती हैं, शुभ भी अपने अभिनय से कभी भी उनको निराश नहीं करते हैं, जो कि इस गाने में भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें एक बार फिर इंदर आर्य ने लूटी वाहवाही, हिट मधुली के पार्ट 2 पर बरसा दर्शकों का प्यार

वीडियो में शुभ और भावना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है, हालांकि इस गाने का कॉन्सेप्ट इस गाने के पुराने वर्जन से मेल खाता है, लेकिन यह वर्जन बेहद अलग है, इसमें इंदर आर्य के साथ मीना राणा ने अपनी आवाज दी है, और आप सभी जानते हैं कि जिस भी गाने में मीना की आवाज सज जाए तो वो गाना अपने आप में हिट हो जाता है, और उसी तरह शादी सीजन में इंदर का अपने इस टॉप गाने का वर्जन ले कर आना दर्शकों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें: अनिशा की मधुर आवाज में छा रहा भजन ‘पीडी की भराड़ी’

वहीं आपको बताते चलें की Hafte Me 2.0 गाने को असीम मंगोली के संगीत ने गजब का टच दिया है, इसके लिरिक्स राइटिंग का क्रेडिट Pawan Grow को जाता है, सिनेमेटोग्राफी अजय भारती ने की है, नागेंद्र प्रसाद ने इस गाने का संपादन किया है व प्रोड्यूस Harish Gaira द्वारा किया गया है, Sankalp Buransh Films के यूड्यूब चैनल पर विजिट कर आप इस गाने को देख सकते हैं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version