MR.UK का नया म्यूजिक वीडियो Hathkadi मचा रहा Youtube पर धमाल, आप भी देखें।

0
MR.UK का नया म्यूजिक वीडियो Hathkadi मचा रहा Youtube पर धमाल, आप भी देखें।
Mr.uk के गाने युवाओं में हमेशा सिर चढ़ कर बोलते हैं, पार्टी हो या कोई फंक्शन उनके गाने हर आयोजन पर बजते हैं, और पसंद भी किए जाते हैं, उनके Bomb Saiyaan, Le Le Meri Jaan गाने ने लाखों दिलों पर राज किया था, अपने फैंस को खुश करने के लिए MR.UK का एक और नया गाना Hathkadi रिलीज हो गया है.
यह भी पढ़ें: यूथ को भाया MR.UK का ‘Bomb Saiyaan’ सॉन्ग, मिल रहे तगड़े व्यूज
इस गाने में MR.UK के साथ Mansi Sharma नजर आ रही है, वीडियो में मांसी का एक दम BOMB लुक देखने को मिल रहा है, उनके इस फुलजरी लुक को देख MR.UK का उन पर लट्टू होना तो लाजमी था ही, जिसे इस पूरे वीडियो में दिखाया गया है, MR.UK के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस गाने को रिलीज किया है, इस गाने को न सिर्फ MR.UK ने गाया बल्कि लिरिक्स राइटिंग के साथ कंपोजिंग वर्क भी किया है, म्यूजिक देने के साथ वीडियो का पूरा क्रेडिट Prince Pratap को जाता है, वहीं बता दें इस गाने की शूटिंग देहरादून के Opal lounge में की गई है.
यह भी पढ़ें: MR.UK के इस हॉट सॉन्ग ने ले रखी है जान
Hathkadi सॉन्ग में आपको जबरदस्त फैशन, और लग्जरी Lounge देखने को मिलेगा, इस गाने को रिलीज हुए एक ही दिन हुआ है, लेकिन इसी एक दिन में फैंस का अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है, MR.UK के high class सॉन्ग युवाओं को बेहद पसंद आते हैं, और इस बार भी उनके इस गाने ने युवाओं के बीच धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version