उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता संजू सिलोड़ी जिन्हें मल्टीटैलेंट कहना गलत नहीं होगा, संजू न केवल ऑन-स्क्रीन वर्सेटाइल हैं, बल्कि स्टाइल के मामले में भी उनका कोई जवाब नहीं है, चलिए आपको आगे बताते हैं, कैसे संजू अपने एक से बढ़कर एक लुक में किस तरह बॉलीवुड के अभिनेताओं को भी मात देते हैं.
यह भी पढ़ें: अनीशा रांगड़ के इस लुक के सामने हिलीवुड की सभी हीरोइन हुई फेल
हिलीवुड जगत के अभिनेताओं के फैशन और स्टाइल की जब बात आती है तो सभी की निगाहें Sanju Silodi पर जाकर ठहर जाती है, अपनी नायाब एक्टिंग के साथ ही फैशन स्टाइल के लिए बेहद फेमस संजू को भले ही इंडस्ट्री में अच्छा खासा समय हो गया हो लेकिन आज भी लोग अपने गीतों में उन्हें देखना चाहते हैं, हर प्रोड्यूसर की पहली पसंद संजू को माना जाता है, अपने एनर्जेटिक एक्ट के लिए जानें जाने वाले संजू को दर्शक बेहद पसंद करते हैं.
- हिलीवुड के पवर फुल एक्टर संजू अपने दमदार अभिनय ही नहीं बल्कि अपने फैशन सेंस को लेकर भी जबरदस्त सुर्खियों में रहते हैं, इंस्टा पर हर दिन अपने नए नए लुक शेयर करते हैं, जबरदस्त रील्स से अपने फैंस को एंटरटेन करने वाले संजू जब जब कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो उनके फैंस उन पर जमकर तारीफ करते हैं, पार्टी से लेकर हर फंक्शन में संजू का बेहद ही क्लासी अंदाज देखने को मिलता है, इनकी इस तस्वीर की बात करें तो इसमें संजू कलरफुल शर्ट के साथ ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं और अपने इस लुक को उन्होंने मल्टी कलर के स्पोर्ट्स शूज से कंप्लीट किया है.
- अपनी इस फोटो में संजू कोट पैंट मे नजर आ रहे हैं, लड़कों के लिए इस शादी सीजन में यह सबसे बेस्ट हैं, बात करें संजू की तो इस पिक को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं, किफॉर्मल ड्रेस में भी संजू एक दम धांसू नजर आ रहे हैं, अपने इस कोट लुक को संजू ने ब्लेक कलर की शर्ट से और भी अट्रैक्टिव बनाया.
- हिलीवुड एक्टर की बात हो रही हो और उनके पहाड़ी लुक की बात ना हो ये नाइंसाफी हो जाएगी, जैसा की हमने बताया कि किस तरह हर लुक में संजू एक दम फस क्लास दिखते हैं, तो वहीं उनके हर गाने में भी आपको उनके डिफरेंट लुक हर बार भा जाएंगे, उनकी इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की पहाड़ी अंदाज में संजू क्या गजब ढाते हैं, उनकी पहली पिक ‘नाच मेरी रानी’ गाने की है, जिसमें संजू एक दम अलग अंदाज में दिख रहे हैं, तो वहीं दूसरी पिक में उन्होंने अपने लुक के साथ पहाड़ी टोपी पहनकर तो कमाल ही कर दिया.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।