बेटी के सदमे से अंकिता भंडारी की मां की बिगड़ी हालत, अस्तपाल में भर्ती

0
105
बेटी के सदमे से अंकिता भंडारी की मां की बिगड़ी हालत, अस्तपाल में भर्ती

उत्तराखंड का बेहद चर्चित अंकिता भंडारी हत्‍याकांड को लेकर लगातार लोगों के बीच गुस्से का माहौल है,  और अब इस बीच अंकिता के परिवार से उनकी मां की हालत को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, यहां जानिए

यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी की याद दिलाता यह गीत, जिसे सुन भावुक हुए दर्शक

Ankita Bhandari हत्याकांड, जिस बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए आज पूरा प्रदेश एकजुट होकर एक स्वर में बेटी को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं, अंकिता भंडारी की दर्दनाक हत्या के बाद उनके परिजनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है, इस हत्याकांड के बाद परिवार में तनाव का माहौल है, इस बीच अंकिता की मां सोनी देवी की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है, परिवार वाले उन्‍हें लेकर बेस अस्‍पताल श्रीनगर पहुंचे हैं, यहां उन्‍हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी हत्याकांड पर राहुल गांधी ने धामी सरकार पर लगाया सबूत मिटाने का आरोप

बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा.रविंद्र बिष्ट ने बताया कि तनाव के कारण उनका ब्लड प्रेशर ऊपर-नीचे हो रहा था, उन्होंने कहा कि उपचार के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार है, सभी जरूरी जांचे कराई गई हैं, बीपी के अलावा अन्य कोई दिक्कत नहीं है, उन्होंने बताया कि मेडिसिन वार्ड में उन्हें डा. लीना की निगरानी में भर्ती कराया गया है, कहा एक दिन और निगरानी में रखने व स्वास्थ्य में और सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

दीपिका राजावत लडेंगी अंकिता भंडारी का केस:

बता दें अंकिता मर्डर केस में अभी एसआईटी की जांच चल रही है, लगातार कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार पर सबूत मिटाने के आरोप लगा रही है, इस बीच उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अंकिता के परिजनों से मिलकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत की सेवाएं अंकिता के परिवार को निशुल्क मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया है, कठुआ कांड की पीड़िता को न्याय दिलाने वाली वकील दीपिका सिंह राजावत को अंकिता हत्याकांड के मामले की बारीकी से जांच के लिए कांग्रेस की ओर से उत्तराखंड भेजा गया, दीपिका ने अंकिता के गांव डोभ श्रीकोट पहुंचकर अंकिता के परिजनों से बात कर तमाम पहलुओं पर चर्चा की.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।