अंकिता भंडारी हत्याकांड पर लोगों का आक्रोश अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक और घटना ने प्रदेश के लोगों के गुस्से पर उबाल दे डाली है, इस घटना ने पुलिस की लापरवाही की पोल खोल दी है, जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन पर उंगली उठाने लगी है.
यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी हत्याकांड पर राहुल गांधी ने धामी सरकार पर लगाया सबूत मिटाने का आरोप
अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में अब Kedar Bhandari के संदिग्ध हालातों में लापता होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है, कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती में शामिल होने आया उत्तरकाशी का एक युवक केदार भंडारी के अचानक गायब होने की खबर से परिजन से लेकर प्रदेश के लोगों मे रोष देखने को मिल रहा है, हर कोई केदार को खोजने की गुहार लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी हत्याकांड पर धामी का एक्शन, आरोपी के भाई और पिता को BJP निकाल फेंका
केदार के पिता का आरोप है कि उनका बेटा पुलिस कस्टडी से गायब हुआ है, उन्होंने कहा है कि उनके बेटे को लापता हुए डेढ़ महीने से अधिक हो गया है उसके बावजूद भी उनके बेटे का कोई सुराग नहीं मिल सका है, बता दें केदार भंडारी उत्तरकाशी जिला के डुंडा ब्लॉक के चौड़ियात गांव का निवासी था, 19 अगस्त को वह उत्तरकाशी से कोटद्वार के लिए अग्निवीर सेना की भर्ती देखने निकला था, 21 अगस्त को अग्निवीर की परीक्षा देकर ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र में अन्य युवकों के साथ एक होटल में ठहरा.
यह भी पढ़ें: महिलाओं के हक़ में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
बता दें 22 अगस्त को पुलिस ने उनके बड़े बेटे को फोन करके बताया कि केदार सिंह तपोवन पुलिस चौकी में बंद है, जब वो पुलिस चौकी पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि यहां कोई केदार सिंह बंद नहीं है और उसी दिन शाम को लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने सूचना दी कि उनका बेटा गंगा में डूब गया है और गोताखोर उसे खोज रहे हैं, पिता का आरोप है कि केदार को साजिश के तहत चोरी के आरोप में फंसाया गया और हिरासत में उसकी हत्या कर दी, केदार के पिता दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।