पहाड़ को लेकर कहा जाता है कि यहां के परिवारों में अक्सर पिता अपने बेटियों के लिए सरकारी जवाईं के रिस्ते देखते हैं, मीना राणा और अन्नू रावत के नए गाने Landing में भी आपके यह सच देखने को मिलेगा, इस गीत के कॉन्सेप्ट से काफी युवा जरूर रिलेट करते होंगे, तभी तो इस गीत को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: सौरभ मैठाणी का नया गीत रिलीज, लव सॉन्ग में दिखी हिलीवुड की यह हिट जोड़ी
उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा और अन्नू रावत की जुगलबंदी में नया गाना Landing रिलीज हुआ है, जिसे दीवान सिंह पंवार ने अपने संगीत से और भी जबरदस्त बनाया, इस गाने का कॉन्सेप्ट कई युवाओं से रिलेट करता है, जिसमे दिखाया गया है की किस तरह एक पिता अपनी बेटी के लिए सरकारी जवाईं ढूंढते हैं जबकि उनकी बेटी को एक बेरोजगार युवक पसंद है, औऱ इस दुविधा को लड़की किस तरह स्ट्रॉगली हैंडल करती है इसे जानने के लिए आपको पूरा वीडियो देखना होगा.
यह भी पढ़ें: बेजुबान के प्यार का हुआ अंत,राज टाइगर के रेपों से छलका दर्द
आपको बता दें वीडियो में लीड रोल में Natasha Shah और Nishant Upreti में नजर आ रहे हैं, इनके साथ शिव कुमार स्पॉटिंग किरदार में दिखे, यह जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी मे आती है, इनके एक्ट को इनके फैंस खूब पसंद करते हैं और इसी के साथ अपना बेशुमार प्यार भी लूटाते हैं और ऐसा ही कुछ इनके इन गाने में भी देखने को मिला, इस गाने का फिल्मांकन गोविंद चमोली ने किया है, और प्रोड्यूस यूवी नेगी द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।