दमदार कहानी के साथ शानदार ट्रैक वाले गीत, जो अक्सर हमारे दिलों को छू जाते हैं, और ऐसा ही कुछ आपको सौरभ मैठाणी और मीना राणा के नए गीत में भी महसूस होने वाला है, उनके ‘प्यारी लागी’ गीत को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: बेजुबान के प्यार का हुआ अंत,राज टाइगर के रेपों से छलका दर्द
Pyari Lagi गीत एक लव सॉन्ग हैं, जिसे saurabh mathani और Meena Rana ने अपनी आवाज से सजाया है, इसके लिरिक्स वीरेंद्र सजवाण ने लिखे हैं, विक्की जुयाल और मोहित जोशी के संगीत ने इसी और भी जबरदस्त बनाया, इस म्यूजिक वीडियो को सैंडी गुसांई ने डायरेक्ट किया है, आपको बता दें इस गीत की शूटिंग पुरोला की खूबसूरत लोकेशन में की गई है, जिसकी सराहना जमकर कमेंट बॉक्स की जा रही है, इसी के साथ दोनों गायकों की तरीफों का तो तांता ही लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ संजय भंडारी का नया ‘लोग जली जाला’ गीत, वेडिंग सीजन में मचा देगा धूम
इस गाने के वीडियो मे उत्तराखंड संगीत जगत की चहेती जोड़ी Ajay Solanki और Natasha shah के बीच होने वाले रोमांस की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसने इस गीत में कूट कूटकर जान भरी, वीडियो में इस जोड़ी की अलग साइड देखने को मिल रही है, प्यार के अर्थ को परिभाषित करता है और वास्तव में आपके दिल को छू लेने का वादा करता यह गीत देखकर आप सभी प्यार के रंग में जरूर रंग जाएंगे, इस गीत को सभी पसंद कर रहे हैं, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो तुरंत Panch Prayag Films के यूट्यूब चैनल पर विजिट करें और इस गाने का आनंद लें.
यहां देखे पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।