रिलीज हुआ संजय भंडारी का नया ‘लोग जली जाला’ गीत, वेडिंग सीजन में मचा देगा धूम

0
389
रिलीज हुआ संजय भंडारी का नया 'लोग जली जाला' गीत, वेडिंग सीजन में मचा देगा धूम

इन दिनों संजय भंडारी के गाने हर पहाड़ी शादी की शान बने हुए हैं, और  इस वेडिंग सीजन संजय आप लोगों के लिए अपना नया धमाकेदार गाना लेकर आए हैं, रिलीज होने के बाद से ही इस गाने ने इतने पॉपुलैरिटी बटोर ली है की यूट्यूब से लेकर इंस्टा तक इस गाने की हाम देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बेटी अंकिता को श्रदांजलि समर्पित करता सीमा पंगरियाल का यह गीत

उत्तराखंड के युवा गायक संजय भंडारी के इस नए गाने को शादी सीजन के लिए एक दम परफेक्ट माना जा रहा है, बैक टू बैक हिट्स के साथ मनोरंजन करने के बाद, उनका यह गाना Log Jali Jala रिलीज हुआ है, संजय जिनके गाने बेहद दमदार होते हैं, वहीं अन्य गीतों की तरह उनका यह गीत भी बेहद जबरदस्त है, इस गाने को जिस किसी ने भी सुना बस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर इंदर आर्य ने लूटी वाहवाही, हिट मधुली के पार्ट 2 पर बरसा दर्शकों का प्यार

लोग जली जाला गाने को Sanjay Bhandari ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया है, महज एक दिन में गाने ने 11 हजार व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं आपके बता दें कि इस गाने को संजय भंडारी के साथ मीना राणा ने अपनी आवाज दी है, गाने के साथ ही इसके लिरिक्स भी संजय ने लिखे हैं, मिक्सिंग मास्टरिंग DJ A Virus ने की है जबकि रिदम सुभाष पांडे द्वारा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही इस गीत ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, लोग बोले- गजब..

इस गाने में Prachi panwar के साथ Tushar Singh की जोड़ी लीड रोल नजर आ रही है, गाने में प्राची हर बार की तरह हर लुक में गजब ढा रही हैं, सभी को वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है, इस गाने के फिल्मांकन से साथ ही एडिटिंग वर्क नवी बर्थवाल ने किया है, वा डायरेक्शन का कार्य विजय भारती द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।