अपने डिफरेंट कंटेंट से यूथ के फोन की फेवरेट प्लेलिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले MR.UK का नया गाना Bomb Saiyaan रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला रहा है, MR.UK ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है, कुछ ही दिनों में इस गाने ने तगड़े व्यूज बटोर लिए हैं.
यह भी पढ़ें: MR.UK के इस हॉट सॉन्ग ने ले रखी है जान
MR.UK के नए गाने BOMB SAIYAAN ने इन दिनों यूथ के बीच अलग ही बज़ बनाया हुआ है, हर सॉन्ग की तरह उनका यह सॉन्ग भी आपको यूनीक टच देगा, MR.UK हर बार अपने फैंस के लिए कुछ डिफरेंट करने की सोचते हैं, उनके क्लासी गाने युवाओं के बीच काफी पसंद किए जाते हैं, वहीं उनके इस सॉन्ग की बात करें तो इसकी कंपोजिंग MR.UK ने की है, म्यूजिक देने के साथ ही वीडियो का पूरा क्रेडिट Prince Pratap ने लिया.
यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर ट्रैंड कर रहा MR.UK का LIP GLOSS, ऑनस्क्रीन रोमांस को लोग कर रहे इंजॉय
2 मिनट 51 सेकेंड का ये गाना MR.UK के फैंस को खूब भा रहा है, इसके वीडियो में MR.UK के साथ Tanuja Diwan नजर आ रही हैं, वीडियो के नाम के अकॉर्डिंग दोनों कलाकारों का एक्ट और पर्सनैलिटी एक दम BOMB दिखी, Bomb Saiyaan गाने को देहरादून के Indra Market, MDDA Complex, Opal Lounge, Aura Cafe and Lounge, Doon 24 by 7 की लोकेशन में शूट किया है, अगर आपने अभी तक इस सॉन्ग को नहीं देखा तो तुरंत नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गाने को इंजॉय करें.
यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।