नवरात्रि पर रिलीज हुआ सुरकंडा मां का जागर, सूर्यपाल श्रीवान ने दी आवाज

0
117
नवरात्रि पर रिलीज हुआ सुरकंडा मां का जागर, सूर्यपाल श्रीवान ने दी आवाज

नवरात्रों का त्यौहार आते ही आपको चौतरफा माता के जयकारे करते भजन तो जरूर सुनने को मिलते होंगे, इन नौ पावन दिनों में लोगों में उमंग की लहर दौड़ने लगती है, और इसी के साथ माता के भजन इस त्यौहार की शोभा बढ़ा देते हैं, इसी को देखते हुए इस अवसर पर उत्तराखंड के चर्चित गाायक सूर्यपाल श्रीवान भी अपनी मधुर आवाज में  आप सभी के लिए ‘सुरकंडा डोली‘ जागर लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर रिलीज हुआ माॅं सुरकंडा का नया भजन, बार बार सुन रहे लोग

उत्तराखंड संगीत जगत की मधुर आवाज Suryapal Shriwan का नवराात्रि के खास अवसर पर सुरकंडा डोली पर नया जागर रिलीज हुआ है, सूर्यपाल जिनके कई लोकप्रिय भजन-गीत आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा है, और अब उन्होंने नवरात्र को देखते हुए इस स्पेशल जागर को तैयार किया है, Kalinka Films के यूट्यूब चैनल से उनके इस जागर को जारी किया गया है, आज ही रिलीज इस जागर को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: प्राची पंवार हुई पति से जुदा, दर्द बयां कर रहा अमित सागर का नया गीत

सुरकंडा मां के इस जागर को सूर्यपाल ने अपने परिचित अंदाज में गाया है, इस जागर को श्रोताओं द्वारा सराहा जा रहा है, उत्तराखंड में हर जगह मां दुर्गा, काली और भोलेबाबा की आकर्षक प्रतिमाओं को पंडालों में स्थापित कर आकर्षक झांकियां सजाकर पूजन-आरती की जा रही है, दुर्गा मंदिरों व शिवालयों में भी जयकारे गूंज रहे हैं, इस बीच सूर्यपाल का यह जागर बेहद हिट साबित होने वाला है, वहीं आपको बता दें कि इस जागर को शैलेंद्र शैलू ने अपने संगीत से और भी जबरदस्त बनाया है, इसके आर्कषक वीडियो को नागेंद्र प्रसाद द्वारा फिल्माया गया है इसी के साथ ही संपादन का कार्यभार में उन्हीं को सौंपा गया.

यहां देखे पूरा वीडियों:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।